कुल्लू: हरियाणा के हिसार में हुई 6 एलीट मेंस नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज पदक जीतने पर बॉक्सिंग के नेशनल खिलाड़ी आशीष भंढोर का कुल्लू पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष किशन ठाकुर व पदाधिकारियों द्वारा उनका स्वागत किया गया. आशीष ने 6 एलीट मेंस नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. यह प्रतियोगिता हरियाणा के हिसार में हुई थी. (Ashish won bronze in National Boxing Championship)
बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष किशन ठाकुर ने बताया कि आशीष ने हिमाचल का नाम देश में रोशन किया है. आशीष ने अपने माता-पिता के अलावा जिला कुल्लू व बॉक्सिंग एसोसिएशन का नाम भी रोशन किया. उन्होंने बताया कि इससे पहले आशीष ने अंडर-19 में सिल्वर जीता था. जबकि ऑल इंडिया साईं में एक बार सिल्वर व एक बार गोल्ड जीता था. जबकि वर्तमान में 6 एलीट मेंस नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज जीता है. उन्होंने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि आशीष जिस तरह से मेहनत कर रहा है वह शीघ्र ही गोल्ड जीतकर देश का नाम रोशन करेगा.
इस अवसर पर खिलाड़ी आशीष ने बताया कि वह 2016 से बॉक्सिंग कर रहे हैं और हर दिन प्रेक्टिस करते हैं. उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता के अलावा जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन, कोच धर्मवीर, आशापुरी व बड़े भाई विवेक का उन्हे बेहद सहयोग रहा. इस अवसर पर बॉक्सिंग एसोसिएशन ने राज्य स्तरीय खेल कर आए चार खिलाड़ी एकता ठाकुर, चांदनी, पुष्पा, गीता व गोपाल को भी सम्मानित किया. इस अवसर पर आशीष के पिता सेसराम, बॉक्सिंग एसोसिएशन अध्यक्ष किशन ठाकुर, नानक चंद, गुलाब विष्ट,विशन दास, धर्मवीर सहित एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें: विधायक राजेश धर्माणी का नाम मंत्री लिस्ट में नहीं था तो समर्थक ने मुंडवा लिया सिर, कही ये बात