कुल्लू: जिला कुल्लू के पतलीकूहल के साथ लगते दुआड़ा की रहने वाली रोहिणी गुशपा जो कि सैन्य नर्सिंग सेवा में बतौर कैप्टन तैनात तैनात थीं उनका जालंधर में सड़क दुर्घटना में निधन हो गया. रोहिणी का दाह संस्कार पैतृक गांव में किया जाएगा.
मिली जानकारी के अनुसार आर्मी कैंप जालंधर में सैन्य नर्सिंग सेवा में बतौर कैप्टन तैनात 29 वर्षीय रोहिणी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक रोहिणी स्कूटी पर सवार होकर ड्यूटी पर जा रही थीं. इस दौरान स्कूटी की ट्रक के साथ टक्कर हो गई.
हादसे में रोहिणी के सिर पर चोट लगने से वह कोमा में चली गई थीं, लेकिन दो अक्टूबर बुधवार को कैप्टन रोहिणी ने जालंधर में ही अंतिम सांस ली. कैप्टन रोहिणी को जिला कुल्लू के पतलीकूहल स्थित दुआड़ा में अंतिम विदाई दी जाएगी.
हिमाचल के जनजातीय क्षेत्र लाहौल के गौशाल गांव की रोहिणी के परिजन दुआड़ा में रहते हैं. युवा कैप्टन रोहिणी की मौत की खबर से लाहौल घाटी शोक में डूब गई है.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कैप्टन रोहिणी गुशपा की मौत पर शोक व्यक्त किया है.
-
हिमाचल के लाहुल क्षेत्र से संबंध रखने वाली बेटी एवं आर्मी कैंप जालंधर में सैन्य नर्सिंग सेवा में तैनात कैप्टन रोहिणी की सड़क हादसे के कारण मृत्यु की खबर अत्यंत दुखद व हृदयविदारक है।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) October 3, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
भगवान दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोकग्रस्त परिवार को इस असहनीय दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। pic.twitter.com/KRDdymgSbL
">हिमाचल के लाहुल क्षेत्र से संबंध रखने वाली बेटी एवं आर्मी कैंप जालंधर में सैन्य नर्सिंग सेवा में तैनात कैप्टन रोहिणी की सड़क हादसे के कारण मृत्यु की खबर अत्यंत दुखद व हृदयविदारक है।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) October 3, 2019
भगवान दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोकग्रस्त परिवार को इस असहनीय दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। pic.twitter.com/KRDdymgSbLहिमाचल के लाहुल क्षेत्र से संबंध रखने वाली बेटी एवं आर्मी कैंप जालंधर में सैन्य नर्सिंग सेवा में तैनात कैप्टन रोहिणी की सड़क हादसे के कारण मृत्यु की खबर अत्यंत दुखद व हृदयविदारक है।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) October 3, 2019
भगवान दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोकग्रस्त परिवार को इस असहनीय दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। pic.twitter.com/KRDdymgSbL