ETV Bharat / state

आनी से झारखंड के लिए निकला सेब से लदा ट्रक हुआ गायब, अब 10 दिन बाद लुधियाना में हुआ ट्रेस

आनी क्षेत्र से सेब की पेटियां लेकर झारखंड के लिए निकला ट्रक 30 जुलाई से गायब था. अब पुलिस टीम ने ट्रक को लुधियाना में ट्रेस कर लिया है.

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Aug 11, 2019, 9:45 AM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के आनी क्षेत्र से सेब की पेटियां लेकर झारखंड के लिए निकला ट्रक बीच रास्ते से गायब हो गया है. ये ट्रक आनी उपमंडल के खेगसू से 30 जुलाई को 412 सेब की पेटियां लेकर निकला था. ट्रक चालक का मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है.

जानकारी के अनुसार, कर्मचंद नाम के एक व्यक्ति ने आनी पुलिस में ट्रक के गायब होने की शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने 30 जुलाई को खेगसू से ट्रक नंबर पीबी-11-सीक्यू-2179 में 412 सेब की पेटियां झारखंड स्थित एमएस मनोज सिमडेगा के नाम भेजी थीं, लेकिन उसके बाद न तो ट्रक का कोई पता चल पाया है और न ही ट्रक चालक का.

शिकायतकर्ता का कहना है चालक लखवीर सिंह का फोन भी आज दिन तक बंद आ रहा है. मामले की पुष्टि करते हुए एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने आईपीसी की धारा 407 व 420 के तहत मामला दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. टीम ने ट्रक को लुधियाना में ट्रेस कर लिया है. उन्होंने दावा किया है कि जल्द ही पुलिस ट्रक को खोज लेगी.

ये भी पढ़ें-मंडी के सरकाघाट में चोरों ने घर में लगाई सेंध, उड़ाए लाखों के जेवरात और नकदी

कुल्लू: जिला कुल्लू के आनी क्षेत्र से सेब की पेटियां लेकर झारखंड के लिए निकला ट्रक बीच रास्ते से गायब हो गया है. ये ट्रक आनी उपमंडल के खेगसू से 30 जुलाई को 412 सेब की पेटियां लेकर निकला था. ट्रक चालक का मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है.

जानकारी के अनुसार, कर्मचंद नाम के एक व्यक्ति ने आनी पुलिस में ट्रक के गायब होने की शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने 30 जुलाई को खेगसू से ट्रक नंबर पीबी-11-सीक्यू-2179 में 412 सेब की पेटियां झारखंड स्थित एमएस मनोज सिमडेगा के नाम भेजी थीं, लेकिन उसके बाद न तो ट्रक का कोई पता चल पाया है और न ही ट्रक चालक का.

शिकायतकर्ता का कहना है चालक लखवीर सिंह का फोन भी आज दिन तक बंद आ रहा है. मामले की पुष्टि करते हुए एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने आईपीसी की धारा 407 व 420 के तहत मामला दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. टीम ने ट्रक को लुधियाना में ट्रेस कर लिया है. उन्होंने दावा किया है कि जल्द ही पुलिस ट्रक को खोज लेगी.

ये भी पढ़ें-मंडी के सरकाघाट में चोरों ने घर में लगाई सेंध, उड़ाए लाखों के जेवरात और नकदी

Intro:कुल्लू
आनी से 412 सेब की पेटियां लेकर झारखंड निकला ट्रक बीच रास्ते से गायब
30 जुलाई को निकला था ट्रक, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच Body:
जिला कुल्लू के आनी से सेब की पेटियां लेकर झारखंड के लिए निकला ट्रक बीच रास्ते से गायब हो गया है। यह ट्रक आनी उपमंडल के खेगसू से 30 जुलाई को 412 सेब (Apple) की पेटियां लेकर निकला था। ट्रक झारखंड पहुंचा या फिर कहीं और है इसका कोई पता नहीं चल पाया है। ट्रक चालक का मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है। ऐसे में कर्मचंद नाम के व्यक्ति ने आनी पुलिस में इसकी शिकायत दी है।
शिकायतकर्ता कर्मचंद ने बताया है कि उसने 30 जुलाई को खेगसू से ट्रक नंबर पीबी-11-सीक्यू-2179 में 412 सेब की पेटियां झारखंड स्थित एमएस मनोज सिमडेगा के नाम भेजी थीं, लेकिन उसके बाद न तो ट्रक का कोई पता चल पाया है और न ही ट्रक चालक का। शिकायतकर्ता का कहना है चालक लखवीर सिंह का फोन उसके बाद आज तक बंद है।
Conclusion:उधर, एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने आईपीसी की धारा 407, 420 के तहत मामला दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है और उनकी टीम ने ट्रक को लुधियाना में ट्रेस कर लिया है। उन्होंने दावा किया है कि जल्द ही पुलिस ट्रक को खोज लेगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.