आनी: पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के गुंडों व उपद्रवियों द्वारा बीजेपी के नेताओं व कार्यकर्ताओं पर की जा रही हिसंक घटनाओं की बीजेपी मंडल आनी ने घोर निंदा की है. बीजेपी मंडल आनी के कार्यकर्ताओं ने टीएमसी गुंडों की अमानवीय घटना के विरोध में बुधवार को कोविड-19 के नियमों का ध्यान रखते हुए, भाजपा मंडल अध्यक्ष महेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में आनी बाजार में धरना प्रदर्शन किया.
आनी में TMC के खिलाफ बीजेपी का जोरदार प्रदर्शन
इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही टीएमसी के उपद्रवियों द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं पर किए गए हिंसक हमलों की घोर निंदा की. भाजपा कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को एसडीएम आनी के माध्यम से ज्ञापन सौंपकर पश्चिम बंगाल की हिंसक घटनाओं के नियंत्रण के लिए वहां केंद्रीय सुरक्षा बल भेजने, हिंसा में संलिप्त गुंडा तत्वों व आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार करने और प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग उठाई है.
पं बंगाल हिंसा पर किया प्रदर्शन
बीजेपी मंडल अध्यक्ष महेंद्र ठाकुर ने कहा कि 'देश एक ओर जहां कोरोना महामारी से जूझ रहा है और मानव समाज एक दूसरे की जान बचाने में लगा है. वहीं, तृणमूल कांग्रेस के गुंडे व उपद्रवी लगातार बीजेपी कार्यकर्ताओं पर आक्रामक हमले कर रहे हैं'. इसके अलावा पार्टी के कई कार्यकर्त्ताओं की चुनाव के बाद हत्या कर दी गई है, जबकि हजारों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता घायल हैं. साथ ही कई कार्यकर्ताओं के घरों और पार्टी के कई जिला व स्थानीय कार्यालयों में तोड़फोड़ व आगजनी की गई.
महेंद्र ठाकुर ने कहा कि स्वतंत्र भारत में इस तरह की अमानवीय घटनाएं होना, भारतीय लोकतंत्र के लिए एक काला अध्याय है. भाजपा इस तरह की हिंसक घटनाओं को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी.
ये भी पढ़ें: टांडा अस्पताल में वेंटिलेटर के मॉनिटर में लगी आग, दमकल विभाग ने पाया काबू