कुल्लू: जिला कुल्लू में महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा बाल संरक्षण की जानकारी देने के लिए देव सदन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में कुल्लू विकासखंड की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को बाल संरक्षण अधिनियम के बारे में जानकारी दी गई.
महिलाओं को बाल संरक्षण अधिनियम के बारे दी जानकारी
महिला एवं बाल विकास विभाग कुल्लू के द्वारा ढालपुर के देव सदन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में जिला बाल सरंक्षण अधिकारी कृष्णा कुमारी और सीडीपीओ नरेश कौंडल कुल्लू विशेष रूप से उपस्थित रहे. सीडीपीओ कुल्लू नरेश कौंडल ने कहा कि जिला में तीन बाल आश्रम भी चल रहे हैं जहां पर 500 से अधिक बच्चों का संरक्षण दिया जाता है. इन केंद्रों में शिक्षा से लेकर हर मूलभूत सुविधा उन्हें मुहैया करवाई जाती है. इसके अलावा भी जगह-जगह जाकर लोगों को बाल संरक्षण अधिनियम के बारे में जागरूक किया जाता है. ताकि जिला में बाल श्रम के मामलों को रोका जा सके.
सामाजिक निर्माण में महिलाएं निभाती हैं अहम भूमिका
नरेश कौंडल ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गांव-गांव में मौजूद रहती हैं और स्वयं सहायता समूह की महिलाएं भी सामाजिक निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाती है. ऐसे में बाल संरक्षण अधिनियम के बारे में जागरूक होना आवश्यक है. ताकि छोटे बच्चों को उनके अधिकारों के तहत पूरी सुविधाएं मिल सके. गौर रहे कि जिला कुल्लू में भी तीन बाल सरंक्षण केंद्रों में छोटे बच्चों के शिक्षा से लेकर रहने खाने-पीने का प्रबंध किया जाता है. वहीं, बाल श्रम पर भी महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा पूरी नजर रखी जाती है.
ये भी पढ़ें: सत्र 2021-22 के लिए भी जारी रहेंगी एसएमसी शिक्षकों की सेवाएं: शिक्षा मंत्री
ये भी पढ़ें: भर्ती गड़बड़ी मामले में एनआईटी हमीरपुर के दो पूर्व अधिकारियों समेत 22 फैकल्टी को नोटिस