मनाली: मनाली-चड़ीगढ़ नेशनल हाईवे पर 18 मील के पास दो वाहनों की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जबकि दो लोग घायल हो गए हैं. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार ऑल्टो कार एचपी-01के-6102 मनाली से कुल्लू की ओर जा रही था. जबकि नेशनल हाईवे मेकेनिक विंग का बोलेरो कैंपर वाहन एचपी-66-6815 कुल्लू से मनाली आ रहा था, तभी 18 मील के पास दोनों वाहन की आपस में टक्कर हो गई.
स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद ऑल्टो के घायल चालक को गाड़ी से बाहर निकाला और मनाली अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान कृष्ण सिंह के रूप में हुई है. डीएसपी मनाली शेर सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: नशे के काले कारोबार पर प्रशासन का शिकंजा, मणिकर्ण घाटी में पकड़ी भांग की खेती