भुंतर: आज से एलायंस एयर, एयर इंडिया लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी ने चंडीगढ़ से कुल्लू के लिए सीधी उड़ान संचालन शुरू कर दी है. यह उड़ाने आज 7 सितंबर 2020 से प्रभावी हो जाएगी.
एयरलाइन अपने 70 सीटर एटीआर 72 विमान मार्ग पर तैनात करेगी. उड़ान सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को संचालित होगी. फ्लाइट चंडीगढ़ से सुबह 10 बजे रवाना होगी और 11 बजे कुल्लू पहुंचेगी.
कुल्लू से 11:30 बजे रवाना होगी और 12:30 बजे पहुंचेगी चंडीगढ़
यह जानकारी भुंतर एयरपोर्ट के निदेशक नीरज श्रीवास्तव ने दी. उन्होंने कहा कि इस उड़ान से यात्रा का समय कम होगा और पर्यटकों को आराम मिलेगा. यह एलायंस एयर का निरंतर प्रयास है कि वह भारत के विभिन्न हिस्सों को अपने तेजी से बढ़ते विमानन नेटवर्क से जोड़े. यह सभी क्षेत्रों विशेषकर टियर 2 और टियर 3 शहरों के समग्र विकास में योगदान देता है.
उन्होंने कहा कि टिकट बुक करने के लिए और हमारे विभिन्न प्रचार प्रस्तावों के बारे में अधिक जानकारी के लिए www.airindia.in पर लॉग ऑन करें या हमारे किसी भी ट्रैवल एजेंट से संपर्क करें. एयरलाइन सभी सरकारी दिशानिर्देशों का पालन कर रही है.
नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा जारी सभी मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का पालन कर रही है. विमान में चेक-इन, बोर्डिंग और गंतव्य पर पहुंचने के समय आवश्यक एहतियाती उपाय किए जा रहे हैं.
कोरोना महामारी के खतरे को खत्म करने के लिए प्रत्येक उड़ान के बाद विमान को सख्ती से कीटाणुरहित किया जा रहा है. यह एलायंस एयर का निरंतर प्रयास है कि वह राष्ट्र की सेवा करने और भारत और उससे आगे जुड़ने की भावना को ऊंचा उठा सके.