ETV Bharat / state

कोरोना अलर्ट: क्रिया कर्म में पहुंचे 300 लोग, प्रशासन ने लगाया 5 हजार का जुर्माना

कुल्लू की ग्राम पंचायत डुघीलग के वार्ड नंबर-7 में कोरोना नियमों का उल्लंघन किया गया. नियमों को तोड़ने के लिए प्रशासन की ओर से 5 हजार का जुर्माना लगाया गया. दरअसल यहां क्रिया कर्म कार्यक्रम में 250-300 लोग शामिल थे. गौरतलब है कि प्रशसान की ओर से किसी भी तरह के कार्यक्रम में सिर्फ 50 लोगों के लिए अनुमति दी गई है.

Photo
फोटो
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 9:27 PM IST

कुल्लू: प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है, लेकिन अभी भी कुछ क्षेत्रों में लोगों में कोरोना को लेकर भय नजर नहीं आ रहा. ग्राम पंचायत डुघीलग के वार्ड नम्बर-7 में ग्राम पंचायत कार्यालय के साथ क्रिया क्रम का किया जा रहा था. इस दौरान यहां 250-300 लोग इकट्ठा हो गए थे. नियमों को तोड़ने के लिए प्रशासन की ओर से यहां मौजूद लोगों को 5 हजार का जुर्माना लगाया गया.

कोरोना नियमों का पालन करने की अपील

एसडीएम कुल्लू डॉक्टर अमित गुलेरिया ने लोगों से अपील की है कि वह प्रशासन और सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का सख्ती के साथ पालन करें. गौरतलब है कि इस प्रकार के सार्वजनिक समारोहों के आयोजन पर जिला प्रशासन लगातार नजर रख रहा है. इस उद्देश्य से गठित की गई समितियां समारोहा और आयोजनों में मौके पर पहुंच रही हैं.

उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना की दूसरी लहर पहली लहर की अपेक्षा अधिक संक्रामक है ऐसे में लोग भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर न जाएं. घर पर रहें और सुरक्षित रहें.

ये भी पढ़ें: कोरोना का डर: परिजनों ने अंतिम संस्कार से किया इनकार, गांव के प्रधान ने आगे आकर पेश की मिसाल

कुल्लू: प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है, लेकिन अभी भी कुछ क्षेत्रों में लोगों में कोरोना को लेकर भय नजर नहीं आ रहा. ग्राम पंचायत डुघीलग के वार्ड नम्बर-7 में ग्राम पंचायत कार्यालय के साथ क्रिया क्रम का किया जा रहा था. इस दौरान यहां 250-300 लोग इकट्ठा हो गए थे. नियमों को तोड़ने के लिए प्रशासन की ओर से यहां मौजूद लोगों को 5 हजार का जुर्माना लगाया गया.

कोरोना नियमों का पालन करने की अपील

एसडीएम कुल्लू डॉक्टर अमित गुलेरिया ने लोगों से अपील की है कि वह प्रशासन और सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का सख्ती के साथ पालन करें. गौरतलब है कि इस प्रकार के सार्वजनिक समारोहों के आयोजन पर जिला प्रशासन लगातार नजर रख रहा है. इस उद्देश्य से गठित की गई समितियां समारोहा और आयोजनों में मौके पर पहुंच रही हैं.

उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना की दूसरी लहर पहली लहर की अपेक्षा अधिक संक्रामक है ऐसे में लोग भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर न जाएं. घर पर रहें और सुरक्षित रहें.

ये भी पढ़ें: कोरोना का डर: परिजनों ने अंतिम संस्कार से किया इनकार, गांव के प्रधान ने आगे आकर पेश की मिसाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.