ETV Bharat / state

अद्भुत हिमाचल: यहां अश्लील गालियां देकर भगाई जाती है बुरी शक्तियां!

ईटीवी भारत की खास सीरीज अद्भुत हिमाचल में हम आपको ऐसे ही उत्सव के बारे में बताएंगे, जहां लोग त्यौहार के मौके पर एक दूसरे को अश्लील गालियां देते है.

fagli festiva
फागली उत्सव
author img

By

Published : Jan 31, 2020, 6:03 PM IST

Updated : Feb 1, 2020, 7:37 AM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के हर क्षेत्र के अपने-अपने त्यौहार और परंपराएं हैं. इन त्यौहारों और परंपराओं की रीत सदियों से चलती आ रही है. ऐसा ही एक उत्सव है फागली. ये उत्सव कुल्लू-मनाली सहित लाहौल स्पीति में मनाया जाता है.

कुल्लू-मनाली सहित लाहौल स्पीति में फागली उत्सव लोग अपने तौर तरीके से मनाते हैं. मतलब त्यौहार एक है, लेकिन उसको अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग तरीके से मनाया जाता है. गढ़सा, बंजार, पल्दी घाटी के लोग अलग-अलग तरीके से फागली मनाते हैं.

Adhbhut himachal
कुल्लू में रही फागली उत्सव की धूम.

फाल्गुन संक्रांति पर तीन और पांच दिन तक मनाया जाने वाला फागली उत्सव विष्णु-नारायण भगवान के दस अवतारों की लीलाओं का प्रतीक है. उत्सव में देवता के गण परंपरागत तरीके से ढोल, नगाड़े, करनाह्ली, शहनाई, डफला, भाणा, कांसा और काहुली की कलरव ध्वनि के साथ गाना गाते है. साथ ही देवता विष्णु-नारायण की पालकी के साथ देवक्रीड़ा में भी भाग लेते है.

Adhbhut himachal:
मुखौटे पहनकर नृत्य करता एक व्यक्ति

फाल्गुन माह से ही इसका नाम फागली पड़ा है. लोगों का मानना है कि माघ माह में देवता स्वर्ग प्रवास पर जाते हैं. फाल्गुन माह की सक्रांति के बाद देवता स्वर्ग प्रवास से लौटना शुरू करते हैं. स्वर्ग प्रवास से लौटने के बाद देवता आने वाले साल के लिए भविष्यवाणी करते हैं, जिसे बरसोआ कहा जाता है यानि बार्षिक फल. बरसोआ के दौरान होने बाला मुखौटा नृत्य आकर्षण का केंद्र रहता है. इस दौरान कुछ लोग राक्षसों को खुश करने के लिए मुंह पर मुखौटा और शरीर पर शरूली नाम की घास पहनकर नृत्य किया जाता है. नृत्य देखने के लिए पूरे गांव के लोग इक्ट्ठे होते हैं. इस दौरान अश्लील गालियां भी दी जाती हैं.

वीडियो.

सुबह के समय पूरा गांव हाथ में मसाल लिए और राक्षसों के मुखोटे लिए इक्ट्ठा होता है. इस दौरान मुखौटा पहने लोग राक्षसों और बुरी शक्तियों को गालियां देकर गांव से बाहर खदेड़ देते हैं. देवता के कार कारिंदों के अनुसार यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है. इसके साथ लोग आग जलाकर नृत्य करते हैं. देवता के कार कारिंदों के अनुसार यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है.

फागली के पीछे एक ओर कहानी प्रचलित है. कहा जाता है कि जब देवता और राक्षसों की बीच एक समय युद्ध हुआ था. युद्ध में हारे हुए राक्षसों के मुखोटे पहनकर नृत्य किया जाता है और अश्लील गालियां दी जाती हैं.

Adhbhut himachal:
मुखौटा नृत्य.

घाटी में अश्लील गालियों को फागली उत्सव का एक अंग माना जाता है, इसलिए इन्हें बुरा नहीं माना जाता है. कई स्थानों पर महिलाएं भी अश्लील गालियां गीतों के माध्यम से गाती हैं. यह उत्सव नैहरा, कटूरणी, परखोल, रांगचा, पाली और थुनाड़ी गांव में जबकि कुल्लू के चेथर, बलागाड़, जीभी और बाहु सहित अन्य गांवों में मनाया जाता है. फागली में लोग बुराई पर अच्छाई, पाप पर पुण्य, अधर्म पर धर्म की विजय की गाथाओं का गुणगान करते हैं.

Adhbhut himachal:
यहां अश्लील गालियां देकर भगाई जाती है बुरी शक्तियां.

उत्सव के अंतिम दिन नर्गिस के फूल फेंकने की परंपरा भी निभाई जाती है. स्थानीय भाषा में नर्गिस के फूल को बीठ कहा जाता है. फागली उत्सव में यह अनूठी परंपरा सबको अपनी ओर आकर्षित करती है. फागली उत्सव में मुखौटा पहने देवता के गूर इस नर्गिस के फूल रूपी गुलदस्ते को एक टोकरी में रखते हैं. फूल के इस गुच्छे को पकड़ने के लिए मैदान में हजारों की भीड़ जमा होती है.नाचने के दौरान फूलों का ये गुच्छा जिस की गोद में गिरता है उसे भाग्यशाली समझा जाता है. माना जाता है कि इससे उसके जीवन में खुशहाली आती है.

फागली उत्सव में यूं तो हर कोई भाग ले सकता है, लेकिन इस फूल को पकडने में स्थानीय बाशिंदों को ही महत्व दिया जाता है. वर्ष 2019 के फागली उत्सव के दौरान नर्गिस का फूल दूसरी घाटी के एक युवक के हाथ में आ गया. इस पर विवाद हो गया और उसे 5100 रुपये जुर्माना देना पड़ा.

ये भी पढ़ें: अद्भुत हिमाचल: यहां 12 साल बाद भोलेनाथ पर बिजली गिराते हैं इंद्र...फिर मक्खन से जुड़ता है शिवलिंग

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के हर क्षेत्र के अपने-अपने त्यौहार और परंपराएं हैं. इन त्यौहारों और परंपराओं की रीत सदियों से चलती आ रही है. ऐसा ही एक उत्सव है फागली. ये उत्सव कुल्लू-मनाली सहित लाहौल स्पीति में मनाया जाता है.

कुल्लू-मनाली सहित लाहौल स्पीति में फागली उत्सव लोग अपने तौर तरीके से मनाते हैं. मतलब त्यौहार एक है, लेकिन उसको अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग तरीके से मनाया जाता है. गढ़सा, बंजार, पल्दी घाटी के लोग अलग-अलग तरीके से फागली मनाते हैं.

Adhbhut himachal
कुल्लू में रही फागली उत्सव की धूम.

फाल्गुन संक्रांति पर तीन और पांच दिन तक मनाया जाने वाला फागली उत्सव विष्णु-नारायण भगवान के दस अवतारों की लीलाओं का प्रतीक है. उत्सव में देवता के गण परंपरागत तरीके से ढोल, नगाड़े, करनाह्ली, शहनाई, डफला, भाणा, कांसा और काहुली की कलरव ध्वनि के साथ गाना गाते है. साथ ही देवता विष्णु-नारायण की पालकी के साथ देवक्रीड़ा में भी भाग लेते है.

Adhbhut himachal:
मुखौटे पहनकर नृत्य करता एक व्यक्ति

फाल्गुन माह से ही इसका नाम फागली पड़ा है. लोगों का मानना है कि माघ माह में देवता स्वर्ग प्रवास पर जाते हैं. फाल्गुन माह की सक्रांति के बाद देवता स्वर्ग प्रवास से लौटना शुरू करते हैं. स्वर्ग प्रवास से लौटने के बाद देवता आने वाले साल के लिए भविष्यवाणी करते हैं, जिसे बरसोआ कहा जाता है यानि बार्षिक फल. बरसोआ के दौरान होने बाला मुखौटा नृत्य आकर्षण का केंद्र रहता है. इस दौरान कुछ लोग राक्षसों को खुश करने के लिए मुंह पर मुखौटा और शरीर पर शरूली नाम की घास पहनकर नृत्य किया जाता है. नृत्य देखने के लिए पूरे गांव के लोग इक्ट्ठे होते हैं. इस दौरान अश्लील गालियां भी दी जाती हैं.

वीडियो.

सुबह के समय पूरा गांव हाथ में मसाल लिए और राक्षसों के मुखोटे लिए इक्ट्ठा होता है. इस दौरान मुखौटा पहने लोग राक्षसों और बुरी शक्तियों को गालियां देकर गांव से बाहर खदेड़ देते हैं. देवता के कार कारिंदों के अनुसार यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है. इसके साथ लोग आग जलाकर नृत्य करते हैं. देवता के कार कारिंदों के अनुसार यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है.

फागली के पीछे एक ओर कहानी प्रचलित है. कहा जाता है कि जब देवता और राक्षसों की बीच एक समय युद्ध हुआ था. युद्ध में हारे हुए राक्षसों के मुखोटे पहनकर नृत्य किया जाता है और अश्लील गालियां दी जाती हैं.

Adhbhut himachal:
मुखौटा नृत्य.

घाटी में अश्लील गालियों को फागली उत्सव का एक अंग माना जाता है, इसलिए इन्हें बुरा नहीं माना जाता है. कई स्थानों पर महिलाएं भी अश्लील गालियां गीतों के माध्यम से गाती हैं. यह उत्सव नैहरा, कटूरणी, परखोल, रांगचा, पाली और थुनाड़ी गांव में जबकि कुल्लू के चेथर, बलागाड़, जीभी और बाहु सहित अन्य गांवों में मनाया जाता है. फागली में लोग बुराई पर अच्छाई, पाप पर पुण्य, अधर्म पर धर्म की विजय की गाथाओं का गुणगान करते हैं.

Adhbhut himachal:
यहां अश्लील गालियां देकर भगाई जाती है बुरी शक्तियां.

उत्सव के अंतिम दिन नर्गिस के फूल फेंकने की परंपरा भी निभाई जाती है. स्थानीय भाषा में नर्गिस के फूल को बीठ कहा जाता है. फागली उत्सव में यह अनूठी परंपरा सबको अपनी ओर आकर्षित करती है. फागली उत्सव में मुखौटा पहने देवता के गूर इस नर्गिस के फूल रूपी गुलदस्ते को एक टोकरी में रखते हैं. फूल के इस गुच्छे को पकड़ने के लिए मैदान में हजारों की भीड़ जमा होती है.नाचने के दौरान फूलों का ये गुच्छा जिस की गोद में गिरता है उसे भाग्यशाली समझा जाता है. माना जाता है कि इससे उसके जीवन में खुशहाली आती है.

फागली उत्सव में यूं तो हर कोई भाग ले सकता है, लेकिन इस फूल को पकडने में स्थानीय बाशिंदों को ही महत्व दिया जाता है. वर्ष 2019 के फागली उत्सव के दौरान नर्गिस का फूल दूसरी घाटी के एक युवक के हाथ में आ गया. इस पर विवाद हो गया और उसे 5100 रुपये जुर्माना देना पड़ा.

ये भी पढ़ें: अद्भुत हिमाचल: यहां 12 साल बाद भोलेनाथ पर बिजली गिराते हैं इंद्र...फिर मक्खन से जुड़ता है शिवलिंग

Intro:फागली बाईट
धनेश गौतम, पुजारी देवता बड़ा छमाहुBody:फागली बाईट
धनेश गौतम, पुजारी देवता बड़ा छमाहुConclusion:

फागली बाईट
धनेश गौतम, पुजारी देवता बड़ा छमाहु
Last Updated : Feb 1, 2020, 7:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.