कुल्लू: जिला कुल्लू में छात्र अपनी मांगों को पूरा न होता देख अब सड़कों पर उतर आए हैं. छात्रों ने मांग पूरी न होने पर प्रदेश सरकार को आने वाले दिनों में सत्ता से बाहर का रास्ता देखने की भी चेतावनी दी है, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुल्लू इकाई के अध्यक्ष राहुल बिष्ट ने कहा कि भाजपा ने चुनावी साल में अपने घोषणा पत्र में सरकार आने के 6 महीने के भीतर ही पूरे प्रदेश में छात्रसंघ चुनावों को बहाल करने का वादा किया था. साथ ही कॉलेजों में लोकतांत्रिक व्यवस्था के अनुसार छात्र संघ चुनाव करवाने की बात कही थी, लेकिन सत्ता में आते ही भाजपा अपना यह चुनावी वादा भूल गई.
राहुल बिष्ट ने कहा कि अब प्रदेश सरकार छात्रसंघ चुनाव के दौरान कॉलेज में माहौल बिगड़ने का बहाना बना रही है. साथ ही लड़ाई झगड़ा होने का अंदेशा होने की बात करती है. राहुल बिष्ट ने कहा कि कॉलेजों में लड़ाई झगड़े की बात कहकर छात्रसंघ चुनावों को टालना गलत है. विधानसभा चुनावों के दौरान भी लड़ाई झगड़े के मामले सामने आते हैं. ऐसे में सरकार छात्रों की मांगों को पूरा करने से मना नहीं कर सकती है.
राहुल बिष्ट ने कहा कि कुल्लू कॉलेज में मेरिट के आधार पर चुने गए अध्यक्ष का न तो काम करने में मन लगता है और न ही वे छात्रों की मांगों को सही तरीके से सरकार व प्रशासन के समक्ष रख पाते हैं. ऐसे में छात्रों की मांगों को पूरा करने के लिए और उन्हें एक सशक्त नेतृत्व देने के लिए जल्द से जल्द छात्र संघ के चुनावों को बहाल किया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: आग की भेंट चढ़ा तीन मंजिला मकान, लाखों रुपये का नुकसान