कुल्लू : कोविड-19 को लेकर लोगों को जागरुक करने के लिए खेल जगत से जुड़े लोग भी आगे आ रहे हैं. हिमाचल गौरव पुरुस्कार से सम्मानित स्कीयर आंचल ठाकुर ने सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस से बचाव को लेकर एक कविता साझा की है.
आंचल ठाकुर मनाली की रहने वाली हैं, उन्होंने स्कीइंग में देश को पहला अंतर्राष्ट्रीय पदक दिलाया है. इन दिनों लॉकडाउन के चलते जब सभी घरों में कैद हैं. ऐसे में लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरुक करे के लिए आंचल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक कविता साझा की है. जिसमें देवी हिडिंबा, सिड्डू बाड़ी और आमा के थिप्पू का जिक्र है.
जब एक भी केस ना रहा प्रदेश में
तो लहर उठा था मां हिडिंबा का आंचल
लेकिन फिर एक कंबख्त कोरोना आ गया
हमसे लड़ने देवभूमि हिमाचल
आओ मिलकर इस कोरोना को हाथ धो धो कर धो डालें
और सबकी सुरक्षा के नए बीज बो डालें
ये वक्त नहीं है पुलिस के सामने हीरो बनने का
एक सच्चा देशभक्त बनकर दिखाएंगे
ये वक्त है घर पर खेलने का
सिड्डू-बाड़ी खा कर सेहत बनाएंगे
अगर पड़े जरूरत दवाई या राशन की
तो सोशल डिस्टेंसिंग का फॉर्मूला अपनाएंगे
अगर मास्क नहीं है तो आमा का थिप्पू ही लगाएंगे
हमारे ऊपर आशीर्वाद है उन देवी देवताओं का
इसलिए हाथ में सेनिटाइजर और टोपी में शेष डालकर जरूर जाएंगे
बता दें हिमाचल प्रदेश के मनाली की रहने वाली आंचल ठाकुर ने देश को स्कीइंग में पहला अंतर्राष्ट्रीय पदक दिलाया है. उन्होंने 2017 में ‘अल्पाइन एडर-3200 कप’ टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीता है. यह टूर्नामेंट एफआईएस (फेडरेशन इंटरनेशनल डि स्की) की ओर से आयोजित किया जाता है.