ETV Bharat / state

कुल्लू के बबेली आईटीबीपी कैंप के पास निजी बस और वैन में टक्कर, 1 की मौत, दो गंभीर रूप से घायल - accident in kullu

हादसे के बाद बस की सवारियों में भी अफरा-तफरी मच गई. लोग हादसे के बाद बस से बाहर निकल आए. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वैन नंबर एचपी 34 सी 3410 कुल्लू से मनाली तरफ जा रही थी, जबकि निजी बस एचपी 66-1742 मनाली से कुल्लू की तरफ आ रही थी.

A private bus and car collision near Babeli ITBP camp in Kullu
दुर्घटनाग्रस्त वैन
author img

By

Published : Dec 2, 2019, 10:44 AM IST

कुल्लू: जिला मुख्यालय से करीब छह किलोमीटर बबेली आईटीबीपी कैंप के पास एक सवारियों से भरी एक निजी बस और वैन में जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायलों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. टक्कर इतनी भयानक थी कि वैन के परखचे उड़ गए.

हादसे के बाद बस की सवारियों में भी अफरा-तफरी मच गई. लोग हादसे के बाद बस से बाहर निकल आए. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वैन नंबर एचपी 34 सी 3410 कुल्लू से मनाली तरफ जा रही थी, जबकि निजी बस एचपी 66-1742 मनाली से कुल्लू की तरफ आ रही थी. बबेली में वैन बस से टकरा गई.

A private bus and car collision near Babeli ITBP camp in Kullu
दुर्घटनाग्रस्त वैन

इसमें राजकुमार (41) पुत्र रामेश्वर, निवासी सराल डाकघर नगवाईं जिला मंडी, हेम सिंह (26) पुत्र बाला राम गांव बमसोई, डाकघर नगवाईं, तहसील औट, जिला मंडी गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि कार चालक हरीओम (37) पुत्र नंद लाल गांव बल्थार डाकघर पनारसा तहसील औट जिला मंडी की मौत हो गई है.

वीडियो.

घायलों को उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल लाया गया. मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि बबेली में एक निजी बस और वैन में टक्कर हुई है. इसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- पेड़ पर पतंग की डोर में उलझा कौआ, टैक्सी चालकों ने ऐसे बचाई जान

कुल्लू: जिला मुख्यालय से करीब छह किलोमीटर बबेली आईटीबीपी कैंप के पास एक सवारियों से भरी एक निजी बस और वैन में जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायलों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. टक्कर इतनी भयानक थी कि वैन के परखचे उड़ गए.

हादसे के बाद बस की सवारियों में भी अफरा-तफरी मच गई. लोग हादसे के बाद बस से बाहर निकल आए. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वैन नंबर एचपी 34 सी 3410 कुल्लू से मनाली तरफ जा रही थी, जबकि निजी बस एचपी 66-1742 मनाली से कुल्लू की तरफ आ रही थी. बबेली में वैन बस से टकरा गई.

A private bus and car collision near Babeli ITBP camp in Kullu
दुर्घटनाग्रस्त वैन

इसमें राजकुमार (41) पुत्र रामेश्वर, निवासी सराल डाकघर नगवाईं जिला मंडी, हेम सिंह (26) पुत्र बाला राम गांव बमसोई, डाकघर नगवाईं, तहसील औट, जिला मंडी गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि कार चालक हरीओम (37) पुत्र नंद लाल गांव बल्थार डाकघर पनारसा तहसील औट जिला मंडी की मौत हो गई है.

वीडियो.

घायलों को उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल लाया गया. मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि बबेली में एक निजी बस और वैन में टक्कर हुई है. इसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- पेड़ पर पतंग की डोर में उलझा कौआ, टैक्सी चालकों ने ऐसे बचाई जान

Intro:बस व वेन की टक्कर, चालक की मौतBody:
कुल्लू जिला मुख्यालय से करीब छह किलोमीटर बबेली आईटीबीपी कैंप के पास एक सवारियों से भरी एक निजी बस और कार में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि दो अन्य घायलों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार के परखचे उड़ गए। हादसे के बाद बस की सवारियों में भी अफरा-तफरी मच गई। लोग हादसे के बाद बस से बाहर निकल आए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कार नंबर एचपी 34सी3410 कुल्लू से मनाली तरफ जा रही थी। जबकि निजी बस एचपी 66-1742 मनाली से कुल्लू की तरफ आ रही थी। बबेली में कार बस से टकरा गई। इसमें राजकुमार (41) पुत्र रामेश्वर, निवासी सराल डाकघर नगवाईं जिला मंडी, हेम सिंह (26) पुत्र बाला राम गांव बमसोई, डाकघर नगवाईं, तहसील औट, जिला मंडी गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि कार चालक हरीओम (37) पुत्र नंद लाल गांव बल्थार डाकघर पनारसा तहसील औट जिला मंडी की मौत हो गई है। घायलों को उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल लाया गया। गौर रहे कि मनाली-कुल्लू नेशनल हाईवे जब से बनकर तैयार हुआ है। इसमें हादसों का दौर जारी है। एनएच पर हादसों को लेकर लोगों ने चिंता जाहिर की है। Conclusion:मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि बबेली में एक निजी बस और कार में टक्कर हुई है। इसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई है।। उन्होंने कहा कि पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.