कुल्लू: भुंतर व पतलीकूहल में पुलिस ने दिवाली की रात जुला खेलने के आरोप में दो अलग-अलग मामलों में छह लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों मामलों में जुआरियों के कब्जे से 58 हजार रुपये की नकदी बरामद की है.
पुलिस ने सभी जुआरियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, भुंतर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भुंतर के साथ लगते त्रेहन गांव में कुछ लोग कमरे में जुआ खेल रहे हैं.
सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने जब कमरे में दबिश दी तो वहां चार लोग जुआ खेल रहे थे. पुलिस ने उनके कब्जे से 26 हजार की नकदी बरामद की. वहीं, दूसरे मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को एक कमरे से जुआ खेलते हुए धर दबोचा. पुलिस ने उनके कब्जे से 32 हजारी की नकदी बरामद की.
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोनों मामले में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों पर आगामी कार्रावई शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि जिला में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और पुलिस ऐसे लोगों पर नजर रखे हुए है.