कुल्लू: जिले में खाद्य नागरिक एवं आपूर्ति विभाग की टीम ने पिछले 3 महीने में घरेलू सिलेंडर का व्यावसायिक संस्थाओं में इस्तेमाल करने पर जगह-जगह 53 निरीक्षण किए. इस दौरान विभाग ने 58 सिलेंडर जब्त किए और दुकान के मालिकों से जुर्माना भी वसूल किया. विभाग ने तीन महीने में 85 हजार से ज्यादा का जुर्माना वसूला है.
बता दें कि विभागीय टीम की इस कार्रवाई से होटलों और ढाबों में घरेलू गैस सिलेंडर का प्रयोग करने वाले कारोबारियों में हड़कंप मच गया. गौर रहे कि बीते दिन भी घरेलू सिलेंडर की कालाबाजारी रोकने के लिए विभाग ने मणिकर्ण और कसोल के 12 होटल व ढाबों में दबिश दी. टीम ने औचक निरीक्षण के दौरान 19 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए.
जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक पुरूषोतम ने बताया कि ये कारोबारी घरेलू गैस का दुरुपयोग कर रहे थे. घरेलू गैस का इस तरह से दुरुपयोग करने वालों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा. उनके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी और उन्हें नोटिस भी जारी किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि जिले में आगे भी ये अभियान जारी रहेगा.
ये भी पढे़ं-नशे के सौदागर को मिला 4 दिन का पुलिस रिमांड, 8 लाख की नकदी सहित बरामद हुई थी ये चीजें