कुल्लू : कोरोना वैक्सीनेशन का जिला कुल्लू में तीसरा चरण शुरू हो गया है. जिला अस्पताल कुल्लू में 44 वरिष्ठ नागरिकों को टीका लगाया गया है. इसके अलावा 582 लोगों को पहले चरण की दूसरी डोज दी गई. पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह के साथ 18 लोगों ने भी पहले चरण का टीका लगवाया है. वरिष्ठ नागरिक टीकाकरण के लिए साथ में आधार या पैन कार्ड लाना आवश्यक है, जिसके बाद ही पंजीकरण किया जाएगा.
ऑनलाइन एप्स द्वारा वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन
वैक्सीनेशन के लिए कोविन पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन या फिर अरोग्य सेतु ऐप से भी पंजीकरण करवा सकते हैं. जिला अस्पताल के साथ आनी अस्पताल में मंगलवार को 60 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों को टीका लगाया जाएगा. डॉ. अतुल गुप्ता ने कहा कि बीते दिन जिले में कुल 644 लोगों का टीकाकरण किया गया. इसमें 60 साल से अधिक उम्र के 44 वरिष्ठ नागरिकों को तीसरे चरण की पहली डोज दी है. 582 लोगों को दूसरी डोज तथा 18 लोगों को पहला टीका लगा है.
सीएमओ ने अफवाहों से दूर रहने की अपील
सीएमओ कुल्लू डॉ. सुशील चंद्र शर्मा ने कहा कि पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने भी टीका लगवाया है. उन्होंने जिलावासियों से कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर किसी तरह की अफवाह में ध्यान न देने की अपील की है.
ये भी पढ़ें:- अपने निवास स्थान पर ही कोरोना वैक्सीन लगवाना चाहते हैं दलाई लामा, स्वास्थ्य विभाग ने सरकार को भेजा प्रस्ताव