कुल्लू: प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. गुरुवार को अटल टनल रोहतांग के समीप पर्यटकों की एक कार धुंधी नाले में गिर गई है. इस घटना में दो पर्यटकों की मौके पर ही मौत हो गई है और दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं.
हादसा गुरुवार देर रात का बताया जा रहा है. रात में अंधेरा होने के वजह से लोगों को सुबह घटना की जानकारी मिली. सुबह काम पर जा रहे मजदूरों ने नाले में कार गिरी हुई देखी. दोनों घायलों को उपचार के लिए मनाली अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टी की है. साथ ही उन्होंने मामले की जांच के आदेश भी जारी किए हैं.