कुल्लूः जिला कुल्लू में पंचायत चुनाव के मतदान के लिए केवल दो दिन का समय बचा है. जिला कुल्लू प्रशासन ने पंचायती राज चुनाव करवाने के लिए तैयारियां पूरी कर ली है. जिला कुल्लू की 235 पंचायतों में वार्ड पंच से लेकर जिला परिषद के चुनावों हेतु मतदान करवाने के लिए 1388 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं.
76 पंचायतों के तीन चरणों में होंगे चुनाव
एसडीएम एवं रिटर्निंग ऑफिसर डाॅ. अमित गुलेरिया ने शुक्रवार को कुल्लू से प्रथम चरण में उपमण्डल की विभिन्न 26 पंचायतों के चुनाव के लिए 162 पार्टियों को रवाना किया है. उन्होंने कहा कि उपमण्डल में कुल 76 पंचायतों के तीन चरणों में चुनाव होने हैं. इनमें पहले चरण में 26 ग्राम पंचायतों, दूसरे में 26 जबकि तीसरे चरण में 24 पंचायतों में 17, 19 व 21 जनवरी, 2021 को चुनाव सम्पन्न करवाए जाने हैं.
अमित गुलेरिया व निर्वाचन अधिकारी ने रवाना की चुनाव पार्टियां
अमित गुलेरिया व निर्वाचन अधिकारी जयवंती ठाकुर ने चुनाव पार्टियों को आवश्यक सामग्री प्रदान करके चुनाव की प्रक्रिया पर आवश्यक टिप्स देकर रवाना किया. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट को देखते हुए चुनाव के लिए आशा कार्यकरताओं की तैनाती की जाएगी. आशा कार्यकरता बूथों पर नजर रखेंगी और किसी व्यक्ति को लक्षण होने पर तुरंत उसे चिकित्सीय सलाह के लिए प्रेरित करेंगी.
पुलिस कर्मियों को दिए दिशा-निर्देश
इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजकुमार चंदेल व उप पुलिस अधीक्षक प्रियंका गुप्ता ने चुनावी पार्टियों के साथ तैनात पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इसी प्रकार के दलों को जिला के दूसरे भागों से भी चुनाव स्थलों के लिए रवाना किया गया.