कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है. जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी की ऊंची पर्वत श्रृंखला घोड़िल जोत में आसमानी बिजली गिरने से बड़ा हादसा हुआ है. दरअसल, मंगलवार देर रात यहां बिजली गिरने से 150 भेड़ बकरियां जलकर मर गई हैं. जबकि एक गड़रिया बुरी तरह से झुलस गया है. वहीं, घायल अवस्था में गड़रिया को कुल्लू अस्पताल लाया गया है. जहां पर डॉक्टर द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है.
कई भेड़ बकरियां भी बुरी तरह से घायल: घायल गड़रिया का नाम सोनू बताया जा रहा है. जो अपने 2 अन्य साथियों के साथ पहाड़ी पर भेड़ बकरियां चराने के लिए गया हुआ था. मिली जानकारी के अनुसार यह घटना मणिकर्ण बाजार से ऊपर वाली ऊंची पहाड़ी पर घटी है. जहां गाड़गी गांव के कुछ लोग भेड़-बकरियां चराने गए हुए थे और भेड़-बकरियां चराते समय आसमानी बिजली गिर गई. वहीं, भाजपा नेता नरोत्तम ठाकुर ने बताया कि उन्हें भी सुबह ही फोन के माध्यम से इस बात की जानकारी मिली है. यहां पर तीन युवक अपनी भेड़ बकरियों को चराने के लिए ले गए थे. देर रात आसमानी बिजली गिरी. जिससे 150 भेड़ बकरियां मरने की सूचना मिली है और कई भेड़ बकरियां भी बुरी तरह से घायल हैं.
'मामले की सूचना मिली है और पशुपालन विभाग की टीम मौके की ओर रवाना हो गई है. आसमानी बिजली से कितनी भेड़ बकरियों की मौत हुई है. इसका पता लगाया जा रहा है और घायल भेड़ बकरियों का भी इलाज किया जाएगा.' :- विकास शुक्ला,एसडीएम
नरोत्तम ठाकुर ने बताया कि तीनों युवक भी आसमानी बिजली गिरने से बेहोश हो गए थे. ऐसे में जब सुबह उन्हें होश आया तो उन्होंने इस बारे अन्य लोगों को सूचित किया. दो युवकों की हालत ठीक है जबकि एक युवक बुरी तरह से झुलस गया है. जिसका अब डॉक्टरों के द्वारा इलाज किया जा रहा है. इस बारे जिला प्रशासन को भी सूचित किया गया और अब जिला प्रशासन के द्वारा भी पशुपालन विभाग की टीम को मौके की ओर भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: कैसे चंद सेकेंड में आसमानी बिजली गिरने से धराशाई हुआ पेड़, देखें वीडियो