कुल्लू: हिमाचल में जारी पंचायत चुनाव में लोकतंत्र के कई रंग देखने को मिल रहे हैं. नए मतदाताओं से लेकर शतकवीर मतदाताओं तक में पंचायत चुनाव को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. आजाद भारत के पहले मतदाता श्याम शरण नेगी से लेकर कई शतकवीरों ने इस बार के पंचायत चुनाव में मतदान किया.
ठीक इसी तरह शतक की दहलीज को सहज रूप से पार कर चुके कुल्लू जिला की गाहर पंचायत के 103 वर्षीय तुले राम और बबेली वार्ड में 102 बसंत देख चुकी देहलु देवी जब मतदान केन्द्र पहुंची तो हर कोई इनके हौसले को प्रणाम करता दिखाई दिया.
दोनों मतदान केन्द्रों में लोग कतार छोड़कर उम्रदराज तुले राम और दहेलू देवी का स्वागत करते हुए एक टक इन्हें निहारते हुए मानो कह रहे हैं काश हम भी अपनी पांच पीढ़ियों को एक साथ देख सकें.
तुले राम ने कहा कि उनकी तो तमन्ना थी कि बूथ पर सबसे पहले पहुंच जांऊ. उन्हें खुशी है कि वह अपने गांव के लिए पंचायत चुनने के लिए आज भी सक्षम हैं और गांव के विकास को लेकर संवेदनशील भी.
देहलू देवी पंचायती राज संस्थानों में आज के दौर में महिलाओं की भूमिका को देखकर विस्मित अवश्य हो जाती हैं. उनका कहना है कि पहले महिलाओं पर अनेकों पाबंदियां थी, लेकिन आज पूरी आजादी है. मैंने पुराना वो दौर भी देखा है और अब यह दौर देख पा रही हूं, इससे बड़ी खुशी क्या हो सकती है.