ETV Bharat / state

खबर का असर: रिकांगपिओ में प्रशासन ने शुरू किया सड़कों से बर्फ हटाने का काम - snow in Reckong Peo market

बर्फबारी के बाद रिकांगपिओ का फुटपाथ पूरी तरह से जम गया था. ऐसे में लोगों का फिसलने का खतरा बना हुआ था जिसको लेकर ईटीवी भारत ने फुटपाथ और सड़क किनारे से बर्फ को नहीं हटाए जाने पर खबर उठाई थी जिसका असर रिकांगपिओ में देखने को मिला.

snow in Reckong Peo market
ETV BHARAT की खबर के बाद जागा प्रशासन, शुरू किया सड़कों से बर्फ हटाने का काम
author img

By

Published : Dec 20, 2019, 1:07 PM IST

Updated : Dec 20, 2019, 1:41 PM IST

किन्नौर: जिला के रिकांगपिओ में फुटपाथ और सड़कों पर बर्फ जमने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. प्रशासन बर्फ को हटाने की ओर कोई सुध नहीं ले रही थी. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से उठाया था जिसके बाद शुक्रवार को समूचे रिकांगपिओ बाजार में मजदूर बर्फ हटा रहे हैं.

बता दें कि बर्फबारी के बाद रिकांगपिओ का फुटपाथ पूरी तरह से जम गया था. ऐसे में लोगों का फिसलने का खतरा बना हुआ था जिसको लेकर ईटीवी भारत ने फुटपाथ और सड़क किनारों से बर्फ को नहीं हटाए जाने पर खबर उठाई थी जिसका असर रिकांगपिओ में देखने को मिला.

वीडियो.

रिकांगपिओ की फुटपाथ और सड़क किनारे बर्फ के जमने से स्कूली बच्चे और कर्मचारियों को चलने में काफी दिक्कतें आ रही थी, लेकिन अब रिकांगपिओ के फुटपाथ से बर्फ हटाया जा रहा है और अब राहगीरों को फिसलने का खतरा भी नहीं है.

ये भी पढ़ें: अद्भुत हिमाचल: यहां विराजमान है पत्थरों से बनाई गई पांडवों की पांच मूर्तियां

किन्नौर: जिला के रिकांगपिओ में फुटपाथ और सड़कों पर बर्फ जमने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. प्रशासन बर्फ को हटाने की ओर कोई सुध नहीं ले रही थी. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से उठाया था जिसके बाद शुक्रवार को समूचे रिकांगपिओ बाजार में मजदूर बर्फ हटा रहे हैं.

बता दें कि बर्फबारी के बाद रिकांगपिओ का फुटपाथ पूरी तरह से जम गया था. ऐसे में लोगों का फिसलने का खतरा बना हुआ था जिसको लेकर ईटीवी भारत ने फुटपाथ और सड़क किनारों से बर्फ को नहीं हटाए जाने पर खबर उठाई थी जिसका असर रिकांगपिओ में देखने को मिला.

वीडियो.

रिकांगपिओ की फुटपाथ और सड़क किनारे बर्फ के जमने से स्कूली बच्चे और कर्मचारियों को चलने में काफी दिक्कतें आ रही थी, लेकिन अब रिकांगपिओ के फुटपाथ से बर्फ हटाया जा रहा है और अब राहगीरों को फिसलने का खतरा भी नहीं है.

ये भी पढ़ें: अद्भुत हिमाचल: यहां विराजमान है पत्थरों से बनाई गई पांडवों की पांच मूर्तियां

Intro:किन्नौर न्यूज़।

ईटीवी भारत की खबर का असर---रिकांगपिओ के फुटपाथों व सड़क किनारे बर्फ़ नही हटाए जाने पर खबर को उठाया था प्रमुखता से,प्रशासन ने आज शुरू किया सड़को से व फुटपाथ से बर्फ़ हटाना।

किन्नौर-जनजातीय जिला किन्नौर में दो दिन पूर्व रिकांगपिओ के फुटपाथों व सड़को पर जमी बर्फ को नही हटाए जाने पर ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से उठाया था जिसके बाद आज समूचे रिकांगपिओ बाजार में प्रशासन द्वारा मजदूरो से सड़कों पर बर्फ़ हटाया जा रहा है।




Body:बताते चले कि रिकांगपिओ के फुटपाथ पर सुबह शाम लोग चलते है ऐसे में बर्फभारी के बाद यह फुटपाथ पूरी तरह जम गए थे और ऐसे में फिसलने का खतरा बना हुआ था जिसको लेकर ईटीवी भारत ने फुटपाथ व सड़क किनारों से बर्फ़ को नही हटाए जाने पर खबर उठाई थी जिसका असर आज रिकांगपिओ में देखने को मिला।




Conclusion:बता दे कि रिकांगपिओ की फुटपाथ व सड़क किनारे बर्फ़ के झमने से स्कूली बच्चे व कर्मचारियों को चलने फिरने में काफी दिक्कते आ रही थी लेकिन अब रिकांगपिओ के फुटपाथ से बर्फ़ हटाया जा रहा है और अब राहगीरो को फिसलने का खतरा भी नही है और लोगो को चलने फिरने में भी दिक्कते नही आएगी।
Last Updated : Dec 20, 2019, 1:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.