किन्नौर: जिला के रिकांगपिओ में फुटपाथ और सड़कों पर बर्फ जमने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. प्रशासन बर्फ को हटाने की ओर कोई सुध नहीं ले रही थी. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से उठाया था जिसके बाद शुक्रवार को समूचे रिकांगपिओ बाजार में मजदूर बर्फ हटा रहे हैं.
बता दें कि बर्फबारी के बाद रिकांगपिओ का फुटपाथ पूरी तरह से जम गया था. ऐसे में लोगों का फिसलने का खतरा बना हुआ था जिसको लेकर ईटीवी भारत ने फुटपाथ और सड़क किनारों से बर्फ को नहीं हटाए जाने पर खबर उठाई थी जिसका असर रिकांगपिओ में देखने को मिला.
रिकांगपिओ की फुटपाथ और सड़क किनारे बर्फ के जमने से स्कूली बच्चे और कर्मचारियों को चलने में काफी दिक्कतें आ रही थी, लेकिन अब रिकांगपिओ के फुटपाथ से बर्फ हटाया जा रहा है और अब राहगीरों को फिसलने का खतरा भी नहीं है.
ये भी पढ़ें: अद्भुत हिमाचल: यहां विराजमान है पत्थरों से बनाई गई पांडवों की पांच मूर्तियां