शिमला: हिमचाल की बेटी ने बॉक्सिंग में देश का नाम रोशन किया है. स्नेहा के परिजनों और ग्रामीणों ने सांगला पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया. स्पेन में अंतराष्ट्रीय यूथ एवं जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्नेहा नेगी ने देश के लिए सिल्वर मेडल जीत कर देश के साथ-साथ प्रदेश का नाम रोशन किया है.
बता दें कि स्पेन में 10 से 14 अप्रैल 2019 तक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्पेन में रजत पदक जीतकर वापस अपने गृहक्षेत्र सांगला पहुंच गई है. सांगला पहुंचने पर स्नेहा की माता सर्जन देवी, सनम तेनजिन, स्नेहा के बॉक्सिंग कोच श्याम रतन नेगी और स्नेह के साथ बॉक्सिंग खेलने वाले तमाम खिलाड़ियों ने उनका स्वागत किया.
स्नेहा की इस शानदार उपलब्धि पर तमाम लोगों ने बधाई दी है. लोगों ने बताया कि विभिन्न प्रतियोगिताओं में भी स्नेहा गोल्ड मेडल जीत कर वापस आएगी और ओलोम्पिक खेलों में भी भाग लेकर स्वर्ण पदक हासिल करेगी.