ETV Bharat / state

किन्नौर के सुसाइड पॉइंट पर बंगाल की महिला का पैर फिसला, फोटोग्राफी के दौरान हुआ हादसा

ल्पा के पास सुसाइड पॉइंट स्थान पर आज दोपहर 2 बजे के आसपास वेस्ट बंगाल से दो पर्यटक चालक के साथ घूमने आए थे. महिला पर्यटक का ग्रिल पर खड़ी हुई थी कि अचानक पैर फिसला और खाई में जा (Woman fell in a ditch in Kinnaur)गिरी. सूचना मिलने पर आसपास के लोग प्रधान और बीडीसी अध्यक्ष सहित पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

woman fell into a ditch in Kinnaur
फोटोग्राफी के दौरान हुआ हादसा
author img

By

Published : Mar 11, 2022, 7:03 PM IST

Updated : Mar 11, 2022, 7:48 PM IST

किन्नौर: कल्पा के पास सुसाइड पॉइंट स्थान पर आज दोपहर 2 बजे के आसपास वेस्ट बंगाल से दो पर्यटक चालक के साथ घूमने आए थे. महिला पर्यटक का ग्रिल पर खड़ी हुई थी कि अचानक पैर फिसला और खाई में जा (Woman fell in a ditch in Kinnaur)गिरी. सूचना मिलने पर आसपास के लोग प्रधान और बीडीसी अध्यक्ष सहित पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस चौकी कल्पा से मिली जानकारी के मुताबिक राहुल पौधार,महिला जीता दास पत्नी राहुल और चालक राजीव चंद्र मेहता खड़े हुए थे. उसी दौरान दंपत्ति फोटोग्राफी कर रही थी. उसी दौरान अचानक महिला का पैर फिसल गया.

वीडियो

रोघी ग्राम पंचायत प्रधान रत्न मंजरी व बीडीसी अध्यक्ष गंगा राम नेगी ने बताया कि यहां पर यह पांचवा हादसा है, प्रशासन को लोगों के घूमने के लिए इस जगह को बंद किया जाना था. वहीं, एसपी किन्नौर अशोक रत्न ने बताया कि एक महिला पति के साथ किन्नौर घूमने आई थी, जिसके बाद दोनों सुसाइड पॉइंट पर फोटोग्राफी कर रहे थे. उसी दौरान यह हादसा हुआ. महिला की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें :हिमाचल निजी बस ऑपरेटर संघ की नई कार्यकारिणी का गठन, रघुविंद्रा सिंह बने प्रदेशाध्यक्ष



किन्नौर: कल्पा के पास सुसाइड पॉइंट स्थान पर आज दोपहर 2 बजे के आसपास वेस्ट बंगाल से दो पर्यटक चालक के साथ घूमने आए थे. महिला पर्यटक का ग्रिल पर खड़ी हुई थी कि अचानक पैर फिसला और खाई में जा (Woman fell in a ditch in Kinnaur)गिरी. सूचना मिलने पर आसपास के लोग प्रधान और बीडीसी अध्यक्ष सहित पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस चौकी कल्पा से मिली जानकारी के मुताबिक राहुल पौधार,महिला जीता दास पत्नी राहुल और चालक राजीव चंद्र मेहता खड़े हुए थे. उसी दौरान दंपत्ति फोटोग्राफी कर रही थी. उसी दौरान अचानक महिला का पैर फिसल गया.

वीडियो

रोघी ग्राम पंचायत प्रधान रत्न मंजरी व बीडीसी अध्यक्ष गंगा राम नेगी ने बताया कि यहां पर यह पांचवा हादसा है, प्रशासन को लोगों के घूमने के लिए इस जगह को बंद किया जाना था. वहीं, एसपी किन्नौर अशोक रत्न ने बताया कि एक महिला पति के साथ किन्नौर घूमने आई थी, जिसके बाद दोनों सुसाइड पॉइंट पर फोटोग्राफी कर रहे थे. उसी दौरान यह हादसा हुआ. महिला की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें :हिमाचल निजी बस ऑपरेटर संघ की नई कार्यकारिणी का गठन, रघुविंद्रा सिंह बने प्रदेशाध्यक्ष



Last Updated : Mar 11, 2022, 7:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.