ETV Bharat / state

शोशिंग नाला में ग्लेशियर गिरने से दबे JCB चालक और हेल्पर, ग्रामीणों ने बचाई जान

छितकुल के शोशिंग नाला में ग्लेशियर की चपेट में दो व्यक्ति आ गए. ग्लेशियर की चपेट में आने वालों में एक व्यक्ति जेसीबी चालक है और दूसरा हेल्पर.

author img

By

Published : Mar 28, 2019, 7:51 PM IST

शोशिंग नाला में ग्लेशियर में दबी जेसीबी

रामपुर: किन्नौर में बार-बार ग्लेशियर के आने से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. कई जगहों में ग्लेशियर गिरने का सिलसिला बीते कई दिनों से लगातार जारी है. गुरुवार को छितकुल के शोशिंग नाला में सड़क बहाली के दौरान दो लोग ग्लेशियर की चपेट में आ गए.

Glacier at Soshing nala
शोशिंग नाला में ग्लेशियर में दबी जेसीबी

जानकारी के मुतबाकि सांगला तहसील में छितकुल के शोशिंग नाला में ग्लेशियर की चपेट में दो व्यक्ति आ गए. ग्लेशियर की चपेट में आने वालों में एक व्यक्ति जेसीबी चालक है और दूसरा हेल्पर. दोनों बर्फ हटाकर सड़क बहाली के काम में जुटे हुए थे. स्थानीय लोगों को जैसे ही ग्लेशियर की चपेट में लोगों के आने की भनक लगी वे तुरंत शोशिंग नाला पहुंचे और चालक व हेल्पर को बड़ी मशक्कत से बर्फ से बाहर निकाला.

Glacier at Soshing nala
शोशिंग नाला में ग्लेशियर में दबी जेसीबी

ग्लेशियर गिरने के कारण छितकुल के लिए यातायात बंद हो गया है. वहीं, ग्लेशियर की चपेट में आने वाले जेसीबी चालक और हेल्पर की हालत फिलहाल ठीक बताई जा रही है.

Glacier at Soshing nala
शोशिंग नाला में ग्लेशियर में दबी जेसीबी

जानकारी देते हुए एसडीओ लोक निमार्ण विभाग सचिन ने बताया कि गुरुवार सुबह सड़क बहाली में जुटी जेसीबी शोशिंग नाला के पास आए ग्लेशियर की चपेट आ गई थी. ग्लेशियर की चपेट में आए जेसीबी मशीन चालक और हेल्पर ठीक हैं. फिलहाल ग्लेशियर को हटाने के लिए सांगला से मशीन भेजी गई हैं.

रामपुर: किन्नौर में बार-बार ग्लेशियर के आने से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. कई जगहों में ग्लेशियर गिरने का सिलसिला बीते कई दिनों से लगातार जारी है. गुरुवार को छितकुल के शोशिंग नाला में सड़क बहाली के दौरान दो लोग ग्लेशियर की चपेट में आ गए.

Glacier at Soshing nala
शोशिंग नाला में ग्लेशियर में दबी जेसीबी

जानकारी के मुतबाकि सांगला तहसील में छितकुल के शोशिंग नाला में ग्लेशियर की चपेट में दो व्यक्ति आ गए. ग्लेशियर की चपेट में आने वालों में एक व्यक्ति जेसीबी चालक है और दूसरा हेल्पर. दोनों बर्फ हटाकर सड़क बहाली के काम में जुटे हुए थे. स्थानीय लोगों को जैसे ही ग्लेशियर की चपेट में लोगों के आने की भनक लगी वे तुरंत शोशिंग नाला पहुंचे और चालक व हेल्पर को बड़ी मशक्कत से बर्फ से बाहर निकाला.

Glacier at Soshing nala
शोशिंग नाला में ग्लेशियर में दबी जेसीबी

ग्लेशियर गिरने के कारण छितकुल के लिए यातायात बंद हो गया है. वहीं, ग्लेशियर की चपेट में आने वाले जेसीबी चालक और हेल्पर की हालत फिलहाल ठीक बताई जा रही है.

Glacier at Soshing nala
शोशिंग नाला में ग्लेशियर में दबी जेसीबी

जानकारी देते हुए एसडीओ लोक निमार्ण विभाग सचिन ने बताया कि गुरुवार सुबह सड़क बहाली में जुटी जेसीबी शोशिंग नाला के पास आए ग्लेशियर की चपेट आ गई थी. ग्लेशियर की चपेट में आए जेसीबी मशीन चालक और हेल्पर ठीक हैं. फिलहाल ग्लेशियर को हटाने के लिए सांगला से मशीन भेजी गई हैं.


किन्नौर के छीतकुल में  आए  एक ग्लेशियर के आने से चालक और हैल्पर आए चपेट में, लोगों ने कड़ी मुशक्त से निकाले जिंदा बाहर
छीतकुल सड़क यातायात के लिए बंद

रामपुर बुशहर, 29 मार्च मीनाक्षी 

किन्नौर जिला में बार-बार ग्लेशियर के आने से यहां के लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। यहां पर लगातार ग्लेशियर आने का दौर बीते कई दिनों से लगातार जारी हे । जिसके चलते आए भी सांगला तहसील के छीतकुल में शोशिंग नाला में एक बार फिर से आज ग्लेशियर आया है। इस ग्लेशियर की चपेट में दो व्यक्ति आ गए थे। जिनमें जेसीवी मशिन का चालक  हैल्पर था। यह दोनों इसकी चपेट में आए गए थे। जैसे ही यहां के स्थ्ज्ञानीय निवासी को ग्लेशियर आने की भनक लगी तभी वे लोग इस नाले की और भाग और उन्होंने चालक  और हैल्पर को बड़ी मुश्कत से जिंदा बहार निकाला। इस ग्लेशियर के आने से छीतकुल के लिए यातायात बंद हुआ है। जिसमें लोक निर्माण विभाग की टीम ने मौके के लिए एक अलग से मशिन भेज दी है जो ग्लेशियर को हटाने कार्य मे कल जुट जाएगी। 

जानकारी देते हुए एसडीओ लोक निमार्ण विभाग सचीन ने बताया की यह ग्लेशियर सुबह के समय शोशिंग नाला के पास आया है। जहां पर लोक निर्माण विभाग की मशिन पहले से ही सड़क बहाली के कार्य में लगी हुई थी। उसी समय ऊपर से एक भारी भरकम ग्लेशिर के आने से मशिन का चालक और हैल्पर इस ग्लेशियर की चपेट में आ गए थे जिन्हें स्थानीय लोगों ने कड़ी मुशक्कत से बाहर निकाला है। अभी दोना ठीक बताए जा रहे है। और ग्लेशियर को हटाने के लिए सांगला से मशिन को भेजा गया है जो ग्लेशियर को हटाने में जुट जाएगी। 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.