ETV Bharat / state

कड़ाके की ठंड से सब्जियां बनीं पत्थर...तेल की भी बनी 'कुल्फी'

किन्नौर में कड़ाके की ठंड से बाजारों में रखे खाद्य पदार्थ जमने लगे हैं, जिसका नुकसान स्थानीय दुकानदारों को उठाना पड़ रहा है. आलम ये है कि तेल की बोतलों से लेकर पानी की बोतलों में रखा पानी बर्फ बन गया है.

सब्जियां बनी पत्थर
Vegetables freezed in Kinnaur
author img

By

Published : Feb 11, 2020, 9:13 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांगपिओ, भावानगर, टापरी और पूह में इन दिनों ठंड के चलते व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.ठंड के कारण बाजार में सब्जियां पत्थर बन गई हैं, जिसके चलते लोगों ने सब्जियों की खरीदारी कम कर दी है. व्यापारियों को इस वजह से काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

ठंड अधिक होने के कारण सब्जियों का रंग बदल रहा है, जिस वजह से सब्जियां खराब हो रही हैं. रिकांगपिओ के व्यापारियों का कहना है कि इससे पहले कभी भी सर्दियों में इतना नुकसान नहीं हुआ. वहीं, इसके साथ दुकानों में रिफांइड तेल और पानी की बोतलें भी ज्यादा ठंड होने के कारण जम गई हैं.

वीडियो रिपोर्ट

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांगपिओ, भावानगर, टापरी और पूह में इन दिनों ठंड के चलते व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.ठंड के कारण बाजार में सब्जियां पत्थर बन गई हैं, जिसके चलते लोगों ने सब्जियों की खरीदारी कम कर दी है. व्यापारियों को इस वजह से काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

ठंड अधिक होने के कारण सब्जियों का रंग बदल रहा है, जिस वजह से सब्जियां खराब हो रही हैं. रिकांगपिओ के व्यापारियों का कहना है कि इससे पहले कभी भी सर्दियों में इतना नुकसान नहीं हुआ. वहीं, इसके साथ दुकानों में रिफांइड तेल और पानी की बोतलें भी ज्यादा ठंड होने के कारण जम गई हैं.

वीडियो रिपोर्ट
Intro:किन्नौर न्यूज़।

किन्नौर में तापमान माइनस में सब्जियों समेत खाने के तेल झम गए,स्थानीय व्यापारियों को हुआ भारी नुकसान।


किन्नौर-जनजातीय जिला किंन्नौर के रिकांगपिओ,भावानगर टापरी,व पूह में इन दिनों ठंड के चलते व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है क्यों कि इन दिनों इन सभी बाज़ारो में सब्जियाँ पूरी तरह जम गई है जिसके चलते लोगो ने खरीदारी भी कम कर दी है और ऐसे में इन व्यापारियों को मजबूरन इन झमी हुई सब्जियों को फैंकना पड़ रहा है क्यों कि ठंड के चलते सब्जियों के झमते ही सब्जियों के रंग बदल रहे है और खराब हो रहे है।





Body:रिकांगपिओ के व्यापारियों ने कहा कि इससे पहले भी सर्दियों में इतना नुकसान नही होता था और बर्फभारी में सब्जियां नही झमती थी इस वर्ष पूरी सर्दी साग सब्जी व खाने के तेल समेत पानी के बोतल झम गए जिसके चलते इन झमी हुई सब्ज़ियों तेल व पीने के बोतल को कोई नही खरीद रहा है ऐसे में इस वर्ष सब्जी के व्यापारियो को काफी नुकसान हुआ है और दुकानों में सब्जियां खराब होने लगी है व्यापारियों का कहना है कि किन्नौर में व्यापारी को सर्दियों को सबसे अधिक घाटा लगता है क्यों कि ठंड में सब्जियां झम जाती है और इन सब्जियों को फैकने के अलावा दूसरे कोई विकल्प नही रहता है।





Conclusion:जिला के रिकांगपिओ,टापरी,पूह,भावानगर में इस वर्ष बर्फभारी के बाद व्यापरियों को व्यापार में कई दिक्कतो का सामना करना पड़ा है क्यों कि सब्जी का आयात चंडीगढ़ व शिमला से होता है इस बीच किन्नौर में बर्फभारी हुई तो सब्जी के वाहनो को कई बार दो से तीन दिन रिकांगपिओ पहुचने में लग जाता है और कई बार सड़के बन्द होने पर वाहनो को सड़क किनारे खड़ी करना पड़ता है ऐसे में वाहनो के अंदर भी सब्जी व दूसरे समान खराब हो जाते है जिसके चलते व्यापारियों को परेशानियों का सामना पड़ता है।

बाईट---पवन कुमार---व्यापार मंडल सदस्य रिकांगपिओ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.