किन्नौर: हिमाचल प्रदेश से आये दिन सड़क दुर्घटना की खबर सामने आती रहती है. जिसमें कई बार लोगों की जान चली जाती है. आज भी किन्नौर जिले के आकपा से एक ट्रक दुर्घटना का मामला सामने आया है. घटना आज सुबह 5 बजे की बताई जा रही है. जिसमें एनएच 5 पर आकपा पुल के पास मटर से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में ड्राइवर सहित दो लोगों को चोटें आई है. वहीं, ट्रक पलटने से सड़क पर मटर की बोरियों बिखर गई.
जानकारी अनुसार किन्नौर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर आकपा पुल के पास एक ट्रक मटर की बोरियों को लेकर जा रहा था. तभी अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया. हादसे में ड्राइवर और एक अन्य को चोटें लगी है. वहीं, ट्रक पलटने से मटर से भरी बोरियां सड़क पर गिर गई.
बताया जा रहा है कि ट्रक (24 D 5306) स्पीति के संगनम से मटर लेकर ठियोग जा रहा था. तभी अचानक आकपा के पास ट्रक सड़क के एक तरफ पलट गई. गनीमत रही कि हादसे में ट्रक ड्राइवर व एक अन्य व्यक्ति को जान बच गई. दोनों हल्की चोटें आई है, लेकिन दोनों सुरक्षित है. दोनों को प्राथमिक उपचार दिया गया, घटना की सूचना मिलते ही एंबुलेंस सहित पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस हादसे को लेकर छानबीन कर रही है. वहीं, जिला प्रशासन ने लोगों को सेब सीजन में गाड़ियों को सावधानी से चलाने का कहा है. ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके.
ये भी पढ़ें: शिमला के दुधली में भारी लैंडस्लाइड, तीन गाड़ियां दबीं, सड़क पर गिरे पेड़, यातायात ठप