ETV Bharat / state

किन्नौर आने वाले पर्यटकों को कोरोना होने पर उठाना होगा अपना खर्चा, होटल एसोसिएशन ने की ये अपील

किन्नौर में 1 नंबवर से होटल खोलने के लिए होटल एसोसिएशन ने मंजूरी दे दी है. वहीं, अब बाहरी राज्यों से आने वाले सभी पर्यटकों को होटल एसोसिएशन ने हिदायत व अपील की है कि यदि किसी पर्यटक की होटल में अचानक बीमारी के बाद कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आती है तो ऐसे में पर्यटक को अपने खर्चे पर होटल के साथ स्वास्थ्य सेवाएं लेनी होंगी.

Tourists coming to Kinnaur will have to bear their expenses on being corona
फोटो.
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 6:28 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में 1 नंबवर से होटल खोलने के लिए होटल एसोसिएशन ने मंजूरी दे दी है. वहीं, अब बाहरी राज्यों से आने वाले सभी पर्यटकों को होटल एसोसिएशन ने हिदायत व अपील की है कि यदि किसी पर्यटक की होटल में अचानक बीमारी के बाद कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आती है तो ऐसे में पर्यटक को अपने खर्चे पर होटल के साथ स्वास्थ्य सेवाएं लेनी होंगी.

क्योंकि होटल एसोसिएशन पर्यटकों का खर्चा नहीं उठा सकता, क्योंकि इस वर्ष जिला के सभी होटल व्यवसायियों को भारी नुकसान हुआ है. होटल एसोसिएशन के जिला सलाहाकार चन्द्र मोहन नेगी ने कहा कि जिला किन्नौर में अब सभी होटल खुल चुके हैं और अब लगातार दो दिनों से पर्यटक किन्नौर की ओर आ रहे हैं.

वीडियो.

ऐसे में होटल एसोसिएशन ने सभी पर्यटकों को कोरोना जैसे लक्षण या कोरोना संक्रमण होने पर होटल के साथ स्वास्थ्य सेवाओं के लाभ का खर्चा खुद उठाना पड़ेगा, क्योंकि होटल व्यवसायियों के पास इस वर्ष होटल बंद रहने के कारण खर्चा करने के लिए धनराशि की काफी दिक्कतें है.

उन्होंने पर्यटकों से अपील की है किन्नौर प्रवेश करने से पूर्व पर्यटक अपने स्वास्थ्य की जांच कर और कोरोना जैसे लक्षण दिखने पर किन्नौर में घूमने न आएं. जिससे पर्यटक व किन्नौर के लोगों को कोरोना संक्रमण से दूर रखा जा सके.

बताते चलें कि जिला किन्नौर के प्रमुख पर्यटन स्थलों में 1 नवम्बर के बाद लगातार पर्यटकों का तांता लगा हुआ है. ऐसे में जिला के सांगला घाटी, भावा घाटी, हंगरङ्ग घाटी में पर्यटकों की बढ़ती संख्या के कारण अब भीड़ बढ़ रही है. जिसके चलते कोरोना संकमण के फैलने को आशंका भी बढ़ रही है. ऐसे में किन्नौर होटल एसोसिएशन ने पर्यटकों को किन्नौर घूमते हुए अपने कोविड के एतिहात बरतने की सलाह दी है.

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में 1 नंबवर से होटल खोलने के लिए होटल एसोसिएशन ने मंजूरी दे दी है. वहीं, अब बाहरी राज्यों से आने वाले सभी पर्यटकों को होटल एसोसिएशन ने हिदायत व अपील की है कि यदि किसी पर्यटक की होटल में अचानक बीमारी के बाद कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आती है तो ऐसे में पर्यटक को अपने खर्चे पर होटल के साथ स्वास्थ्य सेवाएं लेनी होंगी.

क्योंकि होटल एसोसिएशन पर्यटकों का खर्चा नहीं उठा सकता, क्योंकि इस वर्ष जिला के सभी होटल व्यवसायियों को भारी नुकसान हुआ है. होटल एसोसिएशन के जिला सलाहाकार चन्द्र मोहन नेगी ने कहा कि जिला किन्नौर में अब सभी होटल खुल चुके हैं और अब लगातार दो दिनों से पर्यटक किन्नौर की ओर आ रहे हैं.

वीडियो.

ऐसे में होटल एसोसिएशन ने सभी पर्यटकों को कोरोना जैसे लक्षण या कोरोना संक्रमण होने पर होटल के साथ स्वास्थ्य सेवाओं के लाभ का खर्चा खुद उठाना पड़ेगा, क्योंकि होटल व्यवसायियों के पास इस वर्ष होटल बंद रहने के कारण खर्चा करने के लिए धनराशि की काफी दिक्कतें है.

उन्होंने पर्यटकों से अपील की है किन्नौर प्रवेश करने से पूर्व पर्यटक अपने स्वास्थ्य की जांच कर और कोरोना जैसे लक्षण दिखने पर किन्नौर में घूमने न आएं. जिससे पर्यटक व किन्नौर के लोगों को कोरोना संक्रमण से दूर रखा जा सके.

बताते चलें कि जिला किन्नौर के प्रमुख पर्यटन स्थलों में 1 नवम्बर के बाद लगातार पर्यटकों का तांता लगा हुआ है. ऐसे में जिला के सांगला घाटी, भावा घाटी, हंगरङ्ग घाटी में पर्यटकों की बढ़ती संख्या के कारण अब भीड़ बढ़ रही है. जिसके चलते कोरोना संकमण के फैलने को आशंका भी बढ़ रही है. ऐसे में किन्नौर होटल एसोसिएशन ने पर्यटकों को किन्नौर घूमते हुए अपने कोविड के एतिहात बरतने की सलाह दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.