किन्नौर: ट्राइबल किन्नौर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जिला पर्यटन अधिकारी अवनिंद्र शर्मा ने कई योजनाएं बनाई हैं. उन्होंने कहा कि किन्नौर के सभी पर्यटन स्थलों को जल्द ही विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है. पर्यटन विभाग की तरफ से पर्यटकों के लिए समय-समय पर सुविधाएं देने की कोशिश की जाती है साथ ही पर्यावरण के हित में पर्यटकों को जागरूक किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिला के सबसे अधिक पर्यटक सांगला घाटी में आते हैं.
ऐसे में बाहरी राज्यों से आए पर्यटकों को सांगला में प्लास्टिक कूड़े को खुले में न फैलने को लेकर जागरूक किया जा रहा है. जिला के प्रमुख पर्यटन स्थल सांगला, छितकुल, रकच्छम, बटसेरी, हांगो, चांगो, कल्पा में छोटे छोटे हट्स बनाए जाएंगे. पर्यटन विभाग के होटलों में पर्यटकों के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी.