ETV Bharat / state

कालका-शिमला हेरिटेज ट्रैक की खूबसूरती के मुरीद हुए पीएम, पढ़े अब तक की बड़ी खबरें - PM shared Kalka Shimla track photo

पहाड़ों पर बीते दिन जम कर बर्फबारी हुई. इस बर्फबारी में जहां सड़के बंद हो गई हैं, वहीं कालका शिमला ट्रेन बर्फबारी में भी चलती रही. कालका शिमला ट्रैक पर बर्फबारी में काफी मनमोहक नजारा देखते को मिलता है. बीते दिन हुई बर्फबारी में कालका-शिमला हेरिटेज ट्रैक (Kalka Shimla heritage track) भी बर्फ से ढक गया, इसका नजारा इतना मनमोहक था कि इस फोटो देख देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने सोशल मीडिया पर रेलवे ट्रैक पर पड़ी बर्फ की फोटो (PM shared Kalka Shimla track photo) शेयर की. पढ़ें, रात 9 बजे तक की बड़ी खबरें....

top ten news of himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें
author img

By

Published : Jan 27, 2022, 9:03 PM IST

कोरोना संक्रमण पर केंद्र सरकार का राज्यों को अलर्ट, नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश

भारत में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण (COVID-19) के मद्देनजर केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखा है. गृह सचिव अजय भल्ला (home secretary ajay bhalla) ने कहा है कि सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाए. भल्ला ने कहा कि राज्यों में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन सख्ती से किया जाए और किसी भी हाल में लापरवाही नहीं होनी चाहिए.

Debt on Himachal: हिमाचल को कैसे मिलेगी कर्ज से मुक्ति, वेतन और पेंशन पर 40 फीसदी खर्च, विकास के लिए बचता है इतना हिस्सा

हिमाचल कर्ज के जाल से नहीं निकल पा रहा है. कारण ये है कि सरकार के पास संसाधन कम है, खर्च ज्यादा और वेतन-पेंशन का बड़ा बोझ. हिमाचल प्रदेश की (Debt on Himachal government) आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि राज्य अपने बूते विकास के लिए संसाधन जुटा सके. हिमाचल की सरकारें केंद्रीय मदद और एक्सटर्नल एडेड प्रोडक्ट्स पर ही अधिकांश रूप से निर्भर करती हैं. हिमाचल पर इस समय 62 हजार करोड़ के करीब कर्ज है. यह निरंतर बढ़ता जा रहा है.

कालका-शिमला हेरिटेज ट्रैक की खूबसूरती के मुरीद हुए पीएम मोदी, फोटो शेयर कर लिखा- क्या ये तस्वीरें सुंदर नहीं लगीं?

पहाड़ों पर बीते दिन जम कर बर्फबारी हुई. इस बर्फबारी में जहां सड़के बंद हो गई हैं, वहीं कालका शिमला ट्रेन बर्फबारी में भी चलती रही. कालका शिमला ट्रैक पर बर्फबारी में काफी मनमोहक नजारा देखते को मिलता है. बीते दिन हुई बर्फबारी में कालका-शिमला हेरिटेज ट्रैक (Kalka Shimla heritage track) भी बर्फ से ढक गया, इसका नजारा इतना मनमोहक था कि इस फोटो देख देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने सोशल मीडिया पर रेलवे ट्रैक पर पड़ी बर्फ की फोटो (PM shared Kalka Shimla track photo) शेयर की.

सोलन विधानसभा के सियासी मैदान में 'ससुर-दामाद' आमने सामने, जनता करेगी तय आखिर किसके दावे हैं सही

सोलन विधानसभा के सियासी मैदान में 'ससुर दामाद' आमने सामने (Rajesh Kashyap vs Col Shandil) खड़े हैं. एक ओर प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य डॉ. राजेश कश्यप हैं तो वहीं, दूसरी ओर सोलन के विधायक कर्नल शांडिल. दोनों ही अपनी अपनी पार्टी का गुणगान करने में लगे हैं और एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है.

आबकारी विभाग की अवैध शराब कारोबारियों पर छापेमारी जारी, 6126 पेटियां बरामद

राज्य कर एवं आबकारी विभाग द्वारा 26 जनवरी को अलग-अलग टीमें बनाकर प्रदेश के विभिन्न जिलों में अवैध शराब के ठिकानों पर दबिश (Illegal liquor seized in Himachal)दी गई. आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी यूनुस ने बताया कि गलू प्लांट में मिली सूचना की कड़ियों को और आगे बढ़ाते हुए यू.एस. राणा संयुक्त आयुक्त राज्य कर एवं आबाकरी के नेतृत्व में विभाग की टीम द्वारा छापेमारी के दौरान पालमपुर के (Illegal liquor seized in Palampur)आसपास के क्षेत्र की नौ खुदरा दुकानों से 2683 पेटी प्योर संतरा शराब पकड़ी गई. जिसका लाइसेंसधारी कोई भी साक्ष्य या बिल प्रस्तुत नहीं कर पाया. इसके अतिरिक्त देसी शराब के थोक गोदाम में 200 पेटी का अंतर पाया गया.

बम बम भोले! हाड़ कंपा देने वाली ठंड, लेकिन बिना कपड़ों में साधना में लीन है सन्यासी

करीब 12,000 फुट ऊंची चूड़धार चोटी के साथ लगते बर्फीले जंगल में चारों तरफ बर्फ की मोटी परत के बीच एक सन्यासी द्वारा लगभग निर्वस्त्र साधना किए जाने का वीडियो सामने आया है. ऐसी विषम (monk engrossed in meditation in Sirmaur) परिस्थितियों में चौरास के जंगल में खिलग नामक स्थान पर अपनी कुटिया के समीप खुले आसमान के नीचे यह साधु कठिन साधना कर रहा है. दो फुट से अधिक बर्फ में तपस्या में लीन इस साधु का नाम विश्वनन्द है और पहली बार इन्हें किसी ने ऐसे योग साधना करते देखा है.

कोरोना का कहर! 4 लोगों की मौत के साथ सोलन में कोरोना संक्रमण के 150 मामले आए सामने

हिमाचल प्रदेश में जहां एक और कोरोना संक्रमण के मामलो की रफ्तार धीमी होती जा रही है वहीं, कोरोना से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं, जिला सोलन में भी लगातार कोरोना संक्रमण से मौत के आंकड़े में इजाफा हो रहा है. जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग चिंतित दिखाई दे रहा है. वीरवार को भी जिला सोलन में कोरोना संक्रमण से 3 महिलाओं समेत एक पुरुष की मौत हुई है.

कोरोना से डरने की नहीं एहतिहात बरतने की जरूरत, हिमाचल में मृतकों की संख्या पर डॉ. विमल भारती ने कही ये बात

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के ममले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से नए मामले और मौत की संख्या में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. ऐसे में आईजीएमसी में विशेषज्ञ डॉक्टर और मेडिसिन विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. विमल भारती (Dr. vimal bharti on increasing corona cases) ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से डरने की नहीं बल्कि सावधानी बरतने की जरूरत है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में मौत की संख्य में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मृतक कोरोना के साथ-साथ कई अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थे.

कौल सिंह नेगी को-ऑपरेटिव सोसाइटी के चेयरमैन नियुक्त, इस वजह से पद हुआ था खाली

हिमाचल प्रदेश सरकार के रजिस्ट्रार को-ऑपरेटिव सोसाइटीज (Kaul Negi Registrar Co-Operative Society) ने कौल सिंह नेगी को हिमाचल प्रदेश स्टेट को-ऑपरेटिव डेवलपमेंट फेडरेशन लिमिटेड (Himachal Pradesh State Co-Operative Development Federation Limited) का अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है. रतन सिंह पाल के इस्तीफा देने के बाद यह पद खाली हुआ था.

हमीरपुर के रणजीत सिंह भारतीय सेना में मेजर जनरल के पद पर पदोन्नत, बधाई देने वालों का लगा तांता

सैनिकों के परिवार में जन्मे हमीरपुर शहर के रणजीत सिंह को भारतीय सेना में मेजर जनरल (Major General in Indian Army) के पद पर पदोन्नत किया गया है. संयोग से, वीरवार उनका जन्मदिन था जब उन्हें भारतीय सेना में मेजर जनरल के पद पर पदोन्नत किया गया. पदोन्नति के बाद से उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है. मेजर जनरल रंजीत सिंह का जन्म 27 जनवरी 1969 को हुआ और 1986 में एनडीए के 75वें बैच में शामिल हुए. उन्हें 16 दिसंबर 1989 को 21 साल की उम्र में सेना में पहला कमीशन मिला.

दो विदेशी पक्षियों का अनूठा हिमाचल प्रेम, समूह में नहीं अकेले ही हिमालय को पार कर आते हैं ये मेहमान

हिमाचल प्रदेश में सर्दियों के दौरान विदेशों से पक्षियों का आना आम (Birds coming Himachal from abroad) बात है, लेकिन हिमाचल के कांगड़ा जिले में स्थित पौंग डैम में पिछले कई सालों से दो प्रजातियों का एक-एक पक्षी यहां पहुंचता (Common coot bird in Himachal) है. यह दोनों पक्षी अलग-अलग प्रजातियों के हैं और अलग-अलग स्थान पर ही झील में देखे जाते हैं. दोनों पक्षियों का हिमाचल से इतना अनूठा प्रेम है कि वे दोनों अक्टूबर के अंत तक हिमाचल में पहुंच जाते हैं और अप्रैल तक (Headed Goose Bird in Himachal) यहीं रहते हैं.

ये भी पढे़ं : चरणजीत सिंह: पाकिस्तान को धूल चटाकर ओलंपिक गोल्ड जीतने वाला भारतीय हॉकी का कप्तान

कोरोना संक्रमण पर केंद्र सरकार का राज्यों को अलर्ट, नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश

भारत में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण (COVID-19) के मद्देनजर केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखा है. गृह सचिव अजय भल्ला (home secretary ajay bhalla) ने कहा है कि सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाए. भल्ला ने कहा कि राज्यों में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन सख्ती से किया जाए और किसी भी हाल में लापरवाही नहीं होनी चाहिए.

Debt on Himachal: हिमाचल को कैसे मिलेगी कर्ज से मुक्ति, वेतन और पेंशन पर 40 फीसदी खर्च, विकास के लिए बचता है इतना हिस्सा

हिमाचल कर्ज के जाल से नहीं निकल पा रहा है. कारण ये है कि सरकार के पास संसाधन कम है, खर्च ज्यादा और वेतन-पेंशन का बड़ा बोझ. हिमाचल प्रदेश की (Debt on Himachal government) आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि राज्य अपने बूते विकास के लिए संसाधन जुटा सके. हिमाचल की सरकारें केंद्रीय मदद और एक्सटर्नल एडेड प्रोडक्ट्स पर ही अधिकांश रूप से निर्भर करती हैं. हिमाचल पर इस समय 62 हजार करोड़ के करीब कर्ज है. यह निरंतर बढ़ता जा रहा है.

कालका-शिमला हेरिटेज ट्रैक की खूबसूरती के मुरीद हुए पीएम मोदी, फोटो शेयर कर लिखा- क्या ये तस्वीरें सुंदर नहीं लगीं?

पहाड़ों पर बीते दिन जम कर बर्फबारी हुई. इस बर्फबारी में जहां सड़के बंद हो गई हैं, वहीं कालका शिमला ट्रेन बर्फबारी में भी चलती रही. कालका शिमला ट्रैक पर बर्फबारी में काफी मनमोहक नजारा देखते को मिलता है. बीते दिन हुई बर्फबारी में कालका-शिमला हेरिटेज ट्रैक (Kalka Shimla heritage track) भी बर्फ से ढक गया, इसका नजारा इतना मनमोहक था कि इस फोटो देख देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने सोशल मीडिया पर रेलवे ट्रैक पर पड़ी बर्फ की फोटो (PM shared Kalka Shimla track photo) शेयर की.

सोलन विधानसभा के सियासी मैदान में 'ससुर-दामाद' आमने सामने, जनता करेगी तय आखिर किसके दावे हैं सही

सोलन विधानसभा के सियासी मैदान में 'ससुर दामाद' आमने सामने (Rajesh Kashyap vs Col Shandil) खड़े हैं. एक ओर प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य डॉ. राजेश कश्यप हैं तो वहीं, दूसरी ओर सोलन के विधायक कर्नल शांडिल. दोनों ही अपनी अपनी पार्टी का गुणगान करने में लगे हैं और एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है.

आबकारी विभाग की अवैध शराब कारोबारियों पर छापेमारी जारी, 6126 पेटियां बरामद

राज्य कर एवं आबकारी विभाग द्वारा 26 जनवरी को अलग-अलग टीमें बनाकर प्रदेश के विभिन्न जिलों में अवैध शराब के ठिकानों पर दबिश (Illegal liquor seized in Himachal)दी गई. आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी यूनुस ने बताया कि गलू प्लांट में मिली सूचना की कड़ियों को और आगे बढ़ाते हुए यू.एस. राणा संयुक्त आयुक्त राज्य कर एवं आबाकरी के नेतृत्व में विभाग की टीम द्वारा छापेमारी के दौरान पालमपुर के (Illegal liquor seized in Palampur)आसपास के क्षेत्र की नौ खुदरा दुकानों से 2683 पेटी प्योर संतरा शराब पकड़ी गई. जिसका लाइसेंसधारी कोई भी साक्ष्य या बिल प्रस्तुत नहीं कर पाया. इसके अतिरिक्त देसी शराब के थोक गोदाम में 200 पेटी का अंतर पाया गया.

बम बम भोले! हाड़ कंपा देने वाली ठंड, लेकिन बिना कपड़ों में साधना में लीन है सन्यासी

करीब 12,000 फुट ऊंची चूड़धार चोटी के साथ लगते बर्फीले जंगल में चारों तरफ बर्फ की मोटी परत के बीच एक सन्यासी द्वारा लगभग निर्वस्त्र साधना किए जाने का वीडियो सामने आया है. ऐसी विषम (monk engrossed in meditation in Sirmaur) परिस्थितियों में चौरास के जंगल में खिलग नामक स्थान पर अपनी कुटिया के समीप खुले आसमान के नीचे यह साधु कठिन साधना कर रहा है. दो फुट से अधिक बर्फ में तपस्या में लीन इस साधु का नाम विश्वनन्द है और पहली बार इन्हें किसी ने ऐसे योग साधना करते देखा है.

कोरोना का कहर! 4 लोगों की मौत के साथ सोलन में कोरोना संक्रमण के 150 मामले आए सामने

हिमाचल प्रदेश में जहां एक और कोरोना संक्रमण के मामलो की रफ्तार धीमी होती जा रही है वहीं, कोरोना से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं, जिला सोलन में भी लगातार कोरोना संक्रमण से मौत के आंकड़े में इजाफा हो रहा है. जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग चिंतित दिखाई दे रहा है. वीरवार को भी जिला सोलन में कोरोना संक्रमण से 3 महिलाओं समेत एक पुरुष की मौत हुई है.

कोरोना से डरने की नहीं एहतिहात बरतने की जरूरत, हिमाचल में मृतकों की संख्या पर डॉ. विमल भारती ने कही ये बात

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के ममले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से नए मामले और मौत की संख्या में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. ऐसे में आईजीएमसी में विशेषज्ञ डॉक्टर और मेडिसिन विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. विमल भारती (Dr. vimal bharti on increasing corona cases) ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से डरने की नहीं बल्कि सावधानी बरतने की जरूरत है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में मौत की संख्य में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मृतक कोरोना के साथ-साथ कई अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थे.

कौल सिंह नेगी को-ऑपरेटिव सोसाइटी के चेयरमैन नियुक्त, इस वजह से पद हुआ था खाली

हिमाचल प्रदेश सरकार के रजिस्ट्रार को-ऑपरेटिव सोसाइटीज (Kaul Negi Registrar Co-Operative Society) ने कौल सिंह नेगी को हिमाचल प्रदेश स्टेट को-ऑपरेटिव डेवलपमेंट फेडरेशन लिमिटेड (Himachal Pradesh State Co-Operative Development Federation Limited) का अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है. रतन सिंह पाल के इस्तीफा देने के बाद यह पद खाली हुआ था.

हमीरपुर के रणजीत सिंह भारतीय सेना में मेजर जनरल के पद पर पदोन्नत, बधाई देने वालों का लगा तांता

सैनिकों के परिवार में जन्मे हमीरपुर शहर के रणजीत सिंह को भारतीय सेना में मेजर जनरल (Major General in Indian Army) के पद पर पदोन्नत किया गया है. संयोग से, वीरवार उनका जन्मदिन था जब उन्हें भारतीय सेना में मेजर जनरल के पद पर पदोन्नत किया गया. पदोन्नति के बाद से उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है. मेजर जनरल रंजीत सिंह का जन्म 27 जनवरी 1969 को हुआ और 1986 में एनडीए के 75वें बैच में शामिल हुए. उन्हें 16 दिसंबर 1989 को 21 साल की उम्र में सेना में पहला कमीशन मिला.

दो विदेशी पक्षियों का अनूठा हिमाचल प्रेम, समूह में नहीं अकेले ही हिमालय को पार कर आते हैं ये मेहमान

हिमाचल प्रदेश में सर्दियों के दौरान विदेशों से पक्षियों का आना आम (Birds coming Himachal from abroad) बात है, लेकिन हिमाचल के कांगड़ा जिले में स्थित पौंग डैम में पिछले कई सालों से दो प्रजातियों का एक-एक पक्षी यहां पहुंचता (Common coot bird in Himachal) है. यह दोनों पक्षी अलग-अलग प्रजातियों के हैं और अलग-अलग स्थान पर ही झील में देखे जाते हैं. दोनों पक्षियों का हिमाचल से इतना अनूठा प्रेम है कि वे दोनों अक्टूबर के अंत तक हिमाचल में पहुंच जाते हैं और अप्रैल तक (Headed Goose Bird in Himachal) यहीं रहते हैं.

ये भी पढे़ं : चरणजीत सिंह: पाकिस्तान को धूल चटाकर ओलंपिक गोल्ड जीतने वाला भारतीय हॉकी का कप्तान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.