किन्नौर: जिला किन्नौर के रिकांगपिओ में जिला का सबसे बड़ा इंडोर स्टेडियम बनने जा रहा है. जिसका 90 फीसदी काम खत्म हुआ है और 10 प्रतिशत काम बचा हुआ है. जिसे खेल विभाग द्वारा काम को गति देने के लिए निर्देश जारी किए हैं और खेल विभाग के अधिकारियों द्वारा इस स्टेडियम का बार बार निरीक्षण भी किया जा रहा है, ताकि जल्द ही यह इंडोर खेल स्टेडियम बनकर तैयार हो सके.
जिला खेल अधिकारी सविन्दर कायथ ने कहा कि जिला किन्नौर के रिकांगपिओ में जिला किन्नौर का सबसे बड़ा इंडोर स्टेडियम बन रहा है जो इस वर्ष बनने की उम्मीद है, क्योंकि इस स्टेडियम का काम करीबन 90 फीसदी तक खत्म किया जा चुका है.
रोजाना खेल अधिकारी निरीक्षण कर रहे हैं
वहीं, इस इंडोर स्टेडियम का रोजाना खेल अधिकारी निरीक्षण कर रहे हैं, ताकि जिला के खेल प्रेमियों व खिलाड़ियों के लिए इस स्टेडियम को बनाकर तैयार किया का सके और खिलाड़ियों को खेल की तैयारियां करने का मौका मिल सके.
खिलाड़ियों को खेल की सुविधाएं दी जाएगी
जिला खेल अधिकारी सविन्दर कायथ ने कहा कि इस इंडोर स्टेडियम में बॉक्सिंग रिंग, बास्केटबॉल बाल कोड,बालीबाल मैदान, बैडमिंटन मैदान व टेबल टेनिस की सुविधा है जिसमें जिला के सभी खिलाड़ियों को खेल की सुविधाएं दी जाएगी. इसके अलावा इस इंडोर स्टेडियम में टूर्नामेंट भी करवाये जाएंगे ताकि जिला में खेलों को प्रोत्साहन मिल सके.
ये भी पढ़ें- सीएम जयराम ने फिर कसा तंज, अनिल शर्मा पर आती है दया, संकट के दौर से गुजर रहे हैं मंडी के एमएलए