ETV Bharat / state

सांगला सड़क पर गिरा ग्लेशियर, बाल बाल बची HRTC बस में सवार यात्रियों की जान

किन्नौर के सांगला मार्ग पर पहाड़ से अचानक ग्लेशियर गिर गया. गनीमत यह रही कि HRTC की बस ग्लेशियर की चपेट में नहीं आई वरना बड़ा हादसा हो सकता था.

Sangla road
सांगला सड़क
author img

By

Published : Feb 16, 2020, 12:59 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के सांगला मार्ग पर पहाड़ से अचानक ग्लेशियर गिर गया. ग्लेशियर गिरने के कारण संपर्क मार्ग दो घंटे तक बंद रहा. साथ ही सांगला के छह पंचायतों में आवजाही ठप हो गई. इस दौरान एक परिवहन निगम की बस हादसे का शिकार होते-होते बच गई.

बता दें कि शनिवार शाम के समय सांगला से चंडीगढ़ के लिए परिवहन निगम की बस रवाना हुई थी. इस दौरान अचानक संपर्क मार्ग पर पहाड़ी से सफेद धूल उफान मारता हुआ आया. ग्लेशियर गिरते समय आसपास कोई वाहन नहीं था और बस चालक ने इस सफेद धूल की आवाज सुनते ही परिवहन निगम की बस को सतर्कता से सड़क किनारे खड़ा कर दिया.

वीडियो.

सांगला संपर्क मार्ग पर गिरे इस ग्लेशियर से किसी के जानमाल की नुकसान नहीं हुआ, लेकिन संपर्क मार्ग पर अबतक 4 बार ग्लेशियर आया है जिससे लोगों में डर पैदा हो गया है. वहीं, ग्लेशियर के ढेर को सड़क से पीडब्ल्यूडी द्वारा दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद हटाया गया है.

ये भी पढे़ं: नशे के खिलाफ शिमला पुलिस को मिली कामयाबी, ठियोग में चरस के साथ महिला गिरफ्तार

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के सांगला मार्ग पर पहाड़ से अचानक ग्लेशियर गिर गया. ग्लेशियर गिरने के कारण संपर्क मार्ग दो घंटे तक बंद रहा. साथ ही सांगला के छह पंचायतों में आवजाही ठप हो गई. इस दौरान एक परिवहन निगम की बस हादसे का शिकार होते-होते बच गई.

बता दें कि शनिवार शाम के समय सांगला से चंडीगढ़ के लिए परिवहन निगम की बस रवाना हुई थी. इस दौरान अचानक संपर्क मार्ग पर पहाड़ी से सफेद धूल उफान मारता हुआ आया. ग्लेशियर गिरते समय आसपास कोई वाहन नहीं था और बस चालक ने इस सफेद धूल की आवाज सुनते ही परिवहन निगम की बस को सतर्कता से सड़क किनारे खड़ा कर दिया.

वीडियो.

सांगला संपर्क मार्ग पर गिरे इस ग्लेशियर से किसी के जानमाल की नुकसान नहीं हुआ, लेकिन संपर्क मार्ग पर अबतक 4 बार ग्लेशियर आया है जिससे लोगों में डर पैदा हो गया है. वहीं, ग्लेशियर के ढेर को सड़क से पीडब्ल्यूडी द्वारा दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद हटाया गया है.

ये भी पढे़ं: नशे के खिलाफ शिमला पुलिस को मिली कामयाबी, ठियोग में चरस के साथ महिला गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.