किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के सांगला मार्ग पर पहाड़ से अचानक ग्लेशियर गिर गया. ग्लेशियर गिरने के कारण संपर्क मार्ग दो घंटे तक बंद रहा. साथ ही सांगला के छह पंचायतों में आवजाही ठप हो गई. इस दौरान एक परिवहन निगम की बस हादसे का शिकार होते-होते बच गई.
बता दें कि शनिवार शाम के समय सांगला से चंडीगढ़ के लिए परिवहन निगम की बस रवाना हुई थी. इस दौरान अचानक संपर्क मार्ग पर पहाड़ी से सफेद धूल उफान मारता हुआ आया. ग्लेशियर गिरते समय आसपास कोई वाहन नहीं था और बस चालक ने इस सफेद धूल की आवाज सुनते ही परिवहन निगम की बस को सतर्कता से सड़क किनारे खड़ा कर दिया.
सांगला संपर्क मार्ग पर गिरे इस ग्लेशियर से किसी के जानमाल की नुकसान नहीं हुआ, लेकिन संपर्क मार्ग पर अबतक 4 बार ग्लेशियर आया है जिससे लोगों में डर पैदा हो गया है. वहीं, ग्लेशियर के ढेर को सड़क से पीडब्ल्यूडी द्वारा दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद हटाया गया है.
ये भी पढे़ं: नशे के खिलाफ शिमला पुलिस को मिली कामयाबी, ठियोग में चरस के साथ महिला गिरफ्तार