किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में जिलादण्डाधिकारी गोपालचन्द ने लॉकडाउन के सख्त आदेशों की पालना को लेकर रिकांगपिओ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिला में बाहरी लोगों की आवजाही बिल्कुल प्रतिबंधित है. उन्होंने बताया यदि बाहरी रेड जोन जिले से कोई व्यक्ति वाहन पास लेकर प्रवेश करता है तो उसे 28 दिन होम कवारंटाइन किया जाएगा.
डीएम गोपालचंद ने कहा कि अब जिला को पूरी तरह लॉकडाउन किया गया है. बाहर केवल मेडिकल इमरजेंसी या किसी के अंतिम संस्कार में शामिल होने पर ही पास जारी होंगे. इसके अलावा दूसरे तरह के वाहन पास भी बंद रहेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश के ग्रीन जोन से आने वाले लोगों को होम कवारंटाइन करने की जरूरत नहीं होगी.