रिकांगपिओ: पिछले डेढ़ महीने से जनजातीय जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में रामलीला मैदान पर स्थित तिरंगे का पोल बिना तिरंगे के खाली पड़ा हुआ था.
ईटीवी भारत ने तिरंगे के अपमान को लेकर खबर को प्रमुखता से उठाया था. प्रशासन ने खबर देखते ही रामलीला मैदान के समीप खाली पड़े ध्वजपोल पर शुक्रवार तिरंगा लहरा दिया है.
तिरंगे की देखरेख के लिए प्रशासन ने सम्बंधित विभाग को निर्देश दिए हैं और समय-समय पर तिरंगे को लहराने व आसपास के क्षेत्र में वाहनो की पार्किंग भी वर्जित कर दी गयी है.
बता दें कि रिकांगपिओ की ऊंचाई करीब 108 फिट है. इस तिरंगे को जिला मुख्यालय के चारों ओर से देखा जा सकता है.