किन्नौर: जिला के निर्माता व पूर्व विधायक ठाकुर सेन नेगी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर किन्नौर के लोगों ने उन्हें याद किया. रिकांगपिओ चौक में उनकी प्रतिमा के समक्ष ठाकुर सेन नेगी ट्रस्ट के पदाधिकारियों व अन्य लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित की.
ट्रस्ट के अध्यक्ष भीष्म नेगी ने उनकी जीवनी पर एक गीत का विमोचन भी किया. भीष्म नेगी ने कहा कि जन-जातीय जिला किन्नौर का अस्तित्व निर्माता ठाकुर सेन नेगी की बदौलत बचा हुआ है. उन्होंने बताया कि ठाकुर सेन नेगी ने ही किन्नौर को जनजातीय जिला का दर्जा दिलवाया था.
ये भी पढ़ें: उफनती नदी में गोते लगाने पहुंचे एक दर्जन छात्र, सवालों के घेरे में बेखबर अध्यापक
भीष्म नेगी ने बताया कि उनकी याद में एक किन्नौरी बोली में गीतमाला का शुभारंभ भी किया है जिसमें उनके किए गए कार्यो को याद किया गया. बता दें कि ठाकुर सेन नेगी जनजातीय क्षेत्र के पहले ऐसे व्यक्ति थे जो हिमाचल विधानसभा के अध्यक्ष पद पर रहें व उससे पूर्व चीफ सेक्रेटरी हिमाचल भी रहे हैं