ETV Bharat / state

किन्नौर के नाथपा बांध के समीप टैंपो ट्रैवलर पलटी, सात लोग घायल

नाथपा बांध के समीप टैंपो ट्रैवलर दुर्घटना में सात लोग घायल हो गए. सभी घायलों को एसजेवीएनएल कंपनी और व स्थानीय लोगों की सहायता से भावानगर सीएचसी पंहुचाया गया.

किन्नौर के नाथपा बांध के समीप टैंपो ट्रैवलर पलटी, सात लोग घायल
author img

By

Published : Nov 12, 2019, 11:59 PM IST

किन्नौर: जिला के नाथपा बांध के समीप टैंपो ट्रैवलर दुर्घटना में सात लोग घायल हो गए. जानकारी के अनुसार मंगलवार को टैंपो ट्रैवलर ठेकेदार के मजदूरों को नाथपा बांध की ओर ले जा रही थी. अचानक टैंपो ट्रैवलर नाथपा के समीप सड़क पर पलट गई. हादसे में सात लोग घायल हो गए. टैंपो ट्रैवलर में चार महिलाओं सहित कुल आठ लोग सवार थे. सभी घायलों को एसजेवीएनएल कंपनी और व स्थानीय लोगों की सहायता से भावानगर सीएचसी पंहुचाया गया.

सीएचसी भावानगर में प्राथमिक उपचार के बाद 6 घायलों को महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर रामपुर रेफर कर दिया गया. वहीं, एक अन्य घायल का उपचार सीएचसी भावानगर में ही किया जा रहा है. टैंपो ट्रैवलर का ड्राईवर भारत भूषण पुत्र शेर सिंह निवासी बटूरी सांगला बताया जा रहा है.

डीएसपी भावानगर अमर सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 279 व 337 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. वहीं, नायब तहसीलदार मेला राम ने बताया कि सभी घायलों को फौरी राहत प्रदान कर दी गई है.

किन्नौर: जिला के नाथपा बांध के समीप टैंपो ट्रैवलर दुर्घटना में सात लोग घायल हो गए. जानकारी के अनुसार मंगलवार को टैंपो ट्रैवलर ठेकेदार के मजदूरों को नाथपा बांध की ओर ले जा रही थी. अचानक टैंपो ट्रैवलर नाथपा के समीप सड़क पर पलट गई. हादसे में सात लोग घायल हो गए. टैंपो ट्रैवलर में चार महिलाओं सहित कुल आठ लोग सवार थे. सभी घायलों को एसजेवीएनएल कंपनी और व स्थानीय लोगों की सहायता से भावानगर सीएचसी पंहुचाया गया.

सीएचसी भावानगर में प्राथमिक उपचार के बाद 6 घायलों को महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर रामपुर रेफर कर दिया गया. वहीं, एक अन्य घायल का उपचार सीएचसी भावानगर में ही किया जा रहा है. टैंपो ट्रैवलर का ड्राईवर भारत भूषण पुत्र शेर सिंह निवासी बटूरी सांगला बताया जा रहा है.

डीएसपी भावानगर अमर सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 279 व 337 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. वहीं, नायब तहसीलदार मेला राम ने बताया कि सभी घायलों को फौरी राहत प्रदान कर दी गई है.

Intro:किन्नौर के नाथपा में टेम्पो ट्रेवलर पलटी,सात लोग घायल




जनजातीय जिला के नाथपा बांध के समीप एक टैंपो ट्रैवलर दुर्घटना में सात लोग घायल हो गए। पुलिस जानकारी अनुसार मंगलवार को ठेकेदार के मजदूरों को नाथपा बांध की ओर ले जा रही टैंपो ट्रैवलर नम्बर एचपी 01 5607 नाथपा  गर्म पानी के समीप सड़क पर पलट गई। Body:टैंपो ट्रैवलर में चार महिलाओं सहित कुल आठ लोग सवार थे। सभी सवारों को एसजेवीएनएल कंपनी तथा ठेकेदार के कर्मचारियों व स्थानीय लोगों की सहायता से भावानगर सीएचसी पंहुचाया गया। सीएचसी भावानगर में प्राथमिक उपचार के पश्चात सात में से छ घायलों कृष्णा कुमारी पत्नी संजीव कुमार उम्र करीब 29 वर्ष निवासी कोछड़ी रामपुर, गंगा देवी पत्नी ज्ञान बहादुर 33 वर्ष निवासी भावानगर, कृष्णा पत्नी जंमीदार 53 वर्ष निवासी ग्रांगे निचार, विरेन्द्र नारायण पुत्र राजकुमार 28 वर्ष निवासी काचे, देवराज पुत्र लाल सुख 35 वर्ष निवासी काचे व 31 वर्षीय राकेश पुत्र चतर सिंह निवासी काचे को प्राथमिक उपचार देने के बाद महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर रामपुर रैफर कर दिया गया। जबकि एक अन्य घायल 50 वर्षीय सुशीला देवी पत्नी मंगल सिंह का उपचार सीएचसी भावानगर में ही किया जा रहा है। Conclusion:टैंपो ट्रैवलर का ड्राईवर भारत भूषण पुत्र शेर सिंह निवासी बटूरी सांगला बताया जा रहा है जो कि ठीक है। डीएसपी भावानगर अमरसिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 279 व 337के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है तथा हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.