ETV Bharat / state

6 महीने में उखड़ी NH-5 की मेटलिंग, सड़क पर पड़े गड्ढे, ग्रामीण CM से करेंगे शिकायत - kinnaur

किन्नौर में नेशनल हाइवे 5 की हालत वांगतू से लेकर पोवारी तक खस्ताहाल है. कई बार एनएच विभाग और प्रशासन से शिकायत के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. गुस्साए ग्रामीण 8 मई को टापरी में सीएम जयराम की जनसभी में मुख्यमंत्री से मामले की शिकायत करेंगे.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : May 6, 2019, 11:15 AM IST

किन्नौर: प्रदेश के जनजातीय जिला किन्नौर में नेशनल हाइवे 5 की हालत बेहद खस्ताहाल है. जिसके चलते स्थानीय लोगों और पर्यटकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. किन्नौर के वांगतू से लेकर पोवारी तक सड़कों पर गड्ढे होने के कारण छोटे वाहन जगह-जगह फंस जाते हैं.

poor condition of NH-5
खस्ताहाल सड़क पर हिचकोले खाते हुए गुजरती बस

इलाके के ग्रामीणों का कहना है कि जहां भी परियोजना निर्माणाधीन कम्पनी अपना काम कर रही है, उसके आसपास सड़को की हालत ज्यादा खराब है. एनएच विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए ग्रामीणों ने बताया कि सड़क से सारी मेटलिंग उखड़ चुकी है और पक्की सड़क करने के बावजूद फिर से सड़क कच्ची जैसी हो गई है.

नेशनल हाइवे-5 पर पड़े गड्ढे

बता दें कि पिछले साल भी नेशनल हाइवे-5 पर एनएच विभाग द्वारा सड़कों की मेटलिंग की गई थी. सड़क की मेटलिंग हुए छह महीने भी नहीं हुए कि सारी मेटलिंग उखड़ गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने सड़कों की बदत्तर हालत पर नेशनल हाइवे विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर प्रशासन से शिकायत की थी, लेकिन अभी तक उनकी ओर से भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

पढ़ें- VIDEO: बाल बाल बचा ट्रैफिक पुलिस कर्मी, स्कूटी सवार महिला ने मारी टक्कर

ग्रामीणों का कहना है कि नेशनल हाइवे में जगह-जगह गड्ढे पड़े हुए हैं और दीवार गिरी हुई है. जिसके चलते कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. सड़कों की इस दुर्दशा के चलते लोगों को रामपुर से शिमला आने-जाने में भी चार घंटे के सफर में करीब छह से सात घंटे लग रहे हैं.

poor condition of NH-5
खस्ताहाल सड़क

इलाके के लोगों का कहना है कि खराब सड़कों के कारण पर्यटकों ने भी किन्नौर का रुख कम कर दिया है. वहीं, जिला के व्यापारी भी इन सड़कों पर व्यापार के सामान वाहनों में लाने से डर रहे हैं. किन्नौर के टापरी के स्थानीय निवासी आठ मई को सीएम जयराम ठाकुर से मामले की शिकायत करेंगे. बता दें आठ मई को सीएम जयराम किन्नौर के टापरी में जनसभा को संबोधितक करने पहुंचेंगे.

ये भी पढ़ें- LIVE: लोकसभा चुनाव 2019 5वां चरण, जानें हर अपडेट

किन्नौर: प्रदेश के जनजातीय जिला किन्नौर में नेशनल हाइवे 5 की हालत बेहद खस्ताहाल है. जिसके चलते स्थानीय लोगों और पर्यटकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. किन्नौर के वांगतू से लेकर पोवारी तक सड़कों पर गड्ढे होने के कारण छोटे वाहन जगह-जगह फंस जाते हैं.

poor condition of NH-5
खस्ताहाल सड़क पर हिचकोले खाते हुए गुजरती बस

इलाके के ग्रामीणों का कहना है कि जहां भी परियोजना निर्माणाधीन कम्पनी अपना काम कर रही है, उसके आसपास सड़को की हालत ज्यादा खराब है. एनएच विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए ग्रामीणों ने बताया कि सड़क से सारी मेटलिंग उखड़ चुकी है और पक्की सड़क करने के बावजूद फिर से सड़क कच्ची जैसी हो गई है.

नेशनल हाइवे-5 पर पड़े गड्ढे

बता दें कि पिछले साल भी नेशनल हाइवे-5 पर एनएच विभाग द्वारा सड़कों की मेटलिंग की गई थी. सड़क की मेटलिंग हुए छह महीने भी नहीं हुए कि सारी मेटलिंग उखड़ गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने सड़कों की बदत्तर हालत पर नेशनल हाइवे विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर प्रशासन से शिकायत की थी, लेकिन अभी तक उनकी ओर से भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

पढ़ें- VIDEO: बाल बाल बचा ट्रैफिक पुलिस कर्मी, स्कूटी सवार महिला ने मारी टक्कर

ग्रामीणों का कहना है कि नेशनल हाइवे में जगह-जगह गड्ढे पड़े हुए हैं और दीवार गिरी हुई है. जिसके चलते कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. सड़कों की इस दुर्दशा के चलते लोगों को रामपुर से शिमला आने-जाने में भी चार घंटे के सफर में करीब छह से सात घंटे लग रहे हैं.

poor condition of NH-5
खस्ताहाल सड़क

इलाके के लोगों का कहना है कि खराब सड़कों के कारण पर्यटकों ने भी किन्नौर का रुख कम कर दिया है. वहीं, जिला के व्यापारी भी इन सड़कों पर व्यापार के सामान वाहनों में लाने से डर रहे हैं. किन्नौर के टापरी के स्थानीय निवासी आठ मई को सीएम जयराम ठाकुर से मामले की शिकायत करेंगे. बता दें आठ मई को सीएम जयराम किन्नौर के टापरी में जनसभा को संबोधितक करने पहुंचेंगे.

ये भी पढ़ें- LIVE: लोकसभा चुनाव 2019 5वां चरण, जानें हर अपडेट

Pix on whatsapp group

---------- Forwarded message ---------
From:ANIL NEGI <ywaringchaaras90@gmail.com>
Date: Sun, May 5, 2019, 10:21 PM
Subject: अनिल कुमार नेगी रिकांगपिओ किन्नौर
To: <rajneeshkumar@etvbharat.com>


किन्नौर में सड़कों की हालत खस्ता,लोग हुए परेशान,एनएच विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल,छ महीने में ही उखड़ गए एनएच-5 की मेटलिंग,सीएम से करेंगे शिकायत ।


जिला किन्नौर में एनएच-5 की हालत इतनी खराब है कि इन दिनों पर्यटकों व स्थानीय लोगो को सफर करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,खासकर किन्नौर के वांगतू से लेकर पोवारी तक सड़को पर इतने गड्ढे है कि छोटे वाहनों के टायर इसमें फंसने लगे है,वही जहाँ जहाँ परियोजना निर्माणाधीन कम्पनी अपने काम कर रही है उसके आसपास तो सड़को की हालत इतनी बिगड़ी है कि सारी मेटलिंग उखड़ कर सारी सड़के कच्ची हो चुकी है जिसमे वाहन बहुत झोल खा रहे है,बता दे कि पिछले वर्ष भी एनएच-5 पर एनएच विभाग द्वारा सड़को को मेटल किया गया था जिसके बाद कुछ महीने सड़के ठीक थी कि अचानक छ महीने में ही एनएच की सारी मेटलिंग उखड़ गए जिसपर कुछ लोगो ने एनएच विभाग की कार्यप्रणाली पर प्रशासन से शिकायत भी की थी,लेकिन एनएच विभाग के कान में झू नही रेंग रही है। एनएच में जगह जगह गड्ढे पड़े हुए है और दीवार गिरी हुई है जिसके चलते कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है,सड़को की इस दुर्दशा के चलते लोगो को रामपुर शिमला जाने में भी करीब छह से सात घण्टे लग रहे है जबकि पहले चार घण्टे लगते थे वही मरीज़ों को भी शिमला रामपुर ले जाना मुश्किल हो रहा है क्यों कि सड़कों में बड़े बड़े गड्ढे जो कि रात को दिखाई भी नही देते जिसकारण दुर्घटना होने का खतरा भी बना हुआ है,सड़को की दशा खराब होने के कारण पर्यटको का रुख भी किन्नौर की तरफ कम हो रहा है,वही जिला के सभी व्यापारी भी इन सड़कों के दयनीय स्थिति के चलते अपने व्यापार के सामान वाहनों में लाने से डर रहे है क्यों कि भारी भरकम वाहन इन खतरनाक सड़को में कभी भी झोल खाकर पलट सकती है,बताते चले कि किन्नौर के टापरी के स्थानीय निवासी नवीन नेगी,बलराज नेगी,अरुण नेगी,प्रताप नेगी का कहना है कि आठ मई को सीएम जयराम ठाकुर का किन्नौर के टापरी में जनसभा है जिसमे एनएच विभाग की सड़क मार्गो की कार्यप्रणाली की शिकायत सीएम से की जाएगी ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.