किन्नौरः प्रदेश वन निगम उपाध्यक्ष सूरत नेगी ने पंचायती राज चुनाव में बीजेपी समर्थित ज्यादा प्रत्याशियों की जीत का दावा किया है. मीडिया को संबोधित करते हुए सूरज नेगी ने कहा कि पूरे जिले में ज्यादातर पंचायतों में बीजेपी समर्थित उम्मीदवारों की जीत हुई है.
पंचायत प्रतिनिधियों को जीत की बधाई
सूरत नेगी ने सभी नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों की जीत की बधाई दी है और विकास कार्यों में गति देने की अपील की है. उन्होंने कहा कि बीडीसी पूह कल्पा ब्लॉक भाजपा समर्थित उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. निचार में भी भाजपा को पूर्ण बहुमत है. यहां अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के चुनाव 11 फरवरी को होने हैं. उन्होंने यह भी कहा कि किन्नौर में जिस तरह भाजपा को पूर्ण बहुमत मिला है उसी तरह जिला परिषद में भी भाजपा के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष बनेंगे.
कांग्रेस-भाजपा में बराबरी का मुकाबला
बता दें कि निचार खंड में दोनों पार्टियां के आपस में उलझने पर बीडीसी अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के चुनाव को जिला प्रशासन 11 फरवरी को करवाने का निर्णय लिया है. पहले ये 4 फरवरी को चुनाव होने थे. कांग्रेस के पास 5 व भाजपा के पास भी 5 सदस्य हैं. ऐसे में आने वाला समय ही बता सकता है कि अध्यक्ष-उपाध्यक्ष की कुर्सी पर कौन विराजमान होगा.
ये भी पढ़ेंः हिमाचल प्रदेश का सियासी दुर्ग मजबूत करने में जुटी भाजपा, कांगड़ा में किलाबंदी शुरू