किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में कोरोना वायरस को लेकर एहतियात बरतने पर दोपहर के बाद पुलिस ने तैनाती में जवानों की संख्या बढ़ा दी है और लोगों को जागरूक भी किया.
इसके साथ ही लोगों को बाजार में व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी की. बता दें कि रिकांगपिओ में पिछले कल पुलिस जवानों की तैनाती कम होने के कारण पुलिस को लोगों पर नजर रखने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.
ऐसे में उच्च अधिकारियों ने पुलिस जवानों की संख्या बढ़ा दी है. इसके तहत बाजार में घूमने वाले सभी लोगों के पहचान पत्र मांगे गए. पहचान पत्र के बिना किसी को घूमने नहीं दिया जा रहा है.
उपायुक्त किन्नौर ने कर्फ्यू के साथ धारा-144 भी लगाई हुई है. ऐसे में बेवजह किसी भी व्यक्ति के खुले में घूमने पर कार्रवाई की जाएगी. इसका साथ ही किन्नौर समेत जिला मुख्यालय में बाहरी लोगों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. किन्नौर में कोरोना वायरस के 3 संदिग्ध थे, जिन्हें उनके निवास स्थानों पर एहतियात के तौर पर क्वारंटाइन किया जा रहा है.