किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में लॉकडाउन के बाद प्रशासन द्वारा नाई की दुकानों को छोड़कर सभी तरह की दुकानों को नियमानुसार खोलने के आदेश दिए गए हैं. इसके बाद भी कुछ लोग प्रशासन के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए इसके बाद भी नाई को अपने घरों में ले जाकर बाल कटवा रहे हैं.
मामला प्रकाश में आने के बाद एसपी किन्नौर एएस आर राणा ने लोगों को सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि आदेशों की अवहेलना पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. ऐसा करते हुए अगर कोई व्यक्ति पाया गया तो कड़ी कार्रवाई होगी. एसआर राणा ने कहा कि पूरे प्रदेशभर में लॉकडाउन के चलते सरकार ने सभी नाई की दुकानों को बंद रखने के आदेश दिए हैं.
जिला किन्नौर में भी इस विषय पर प्रशासन ने नियम लागू किए हैं, लेकिन कुछ लोगों के गुपचुप तरीके से अपने घरों में बाजार के नाई को लेजाकर बाल काटने की सूचना मिली है. ऐसे में जिला के सभी लोग इस तरह के काम करने से बचें. उन्होंने कहा कि कोविड-19 से बचाव व लॉकडाउन के नियमों में नाई को घर ले जाकर बाल काटने पर भी सरकार ने प्रतिबंध लगाया है.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन 3.0 : शिक्षा मंत्री की उपस्थिति में आर्ट ऑफ लिविंग के सदस्यों ने गरीबों को बांटा राशन