ETV Bharat / state

कथित सोनम हत्याकांड मामला: सोनम की मां का रो-रो कर बुरा हाल, लगाई न्याय की गुहार - sonam murder case in kinnaur

सोनम के लापता होने के मामले में किन्नौर के लोगों ने पुलिस के खिलाफ एनएच पांच बंद कर धरणा प्रदर्शन किया है. सोनम की मां ने सरकार से न्याय की गुहार लगाई.

सोनम हत्या मामले में किन्नौर में NH-5 पर चक्का जाम, मां ने लगाई न्याय की गुहार
author img

By

Published : Sep 14, 2019, 8:07 PM IST

किन्नौर: कथित सोनम हत्याकांड मामले में हांगरांग वैली के लोगों ने पोवारी के समीप NH-5 पर चक्का जाम किया. इस दौरान उन्होंने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सोनम की माता ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई. वहीं, सोनम की बहन चक्का जाम के दौरान घायल हो गई.

लापता सोनम की मां का रो-रो कर बुरा हाल है, सोनम की मां ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है. हांगरांग वैली के लोगों ने प्रशासन से कथित सोनम हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ सीबीआई की उच्च स्तरीय जांच की मांग की और सोनम को सतलुज में खोजने के लिए एनडीआरएफ की टीम की भी मांग की है.

वीडियो

डीएसपी किन्नौर विपन,और सहायक आयुक्त उपायुक्त हर्ष अमरेंद्र सिंह ने लिखित रूप में लोगों की मांग को प्रदेश सरकार को भेजा. उन्होंने लोगों को आश्वासन जताते हुए कहा कि जल्द उनकी बात को सरकार के समक्ष रखेंगे.

ये भी पढ़ें:रात को 12 बजे बाजार की गलियों में लड़की का डांस, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

बता दें कि सोनम सात सितंबर को अपने साथियों के साथ खड्ड से रेत निकालने गया था. इसी दौरान उसकी झड़प कुछ लोगों से हुई थी. इसके बाद सोनम का कोई सुराग नहीं लगा पाया है. मौके से सोनम की सिर्फ चप्पलें और खून के धब्बे ही मिले थे.

किन्नौर: कथित सोनम हत्याकांड मामले में हांगरांग वैली के लोगों ने पोवारी के समीप NH-5 पर चक्का जाम किया. इस दौरान उन्होंने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सोनम की माता ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई. वहीं, सोनम की बहन चक्का जाम के दौरान घायल हो गई.

लापता सोनम की मां का रो-रो कर बुरा हाल है, सोनम की मां ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है. हांगरांग वैली के लोगों ने प्रशासन से कथित सोनम हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ सीबीआई की उच्च स्तरीय जांच की मांग की और सोनम को सतलुज में खोजने के लिए एनडीआरएफ की टीम की भी मांग की है.

वीडियो

डीएसपी किन्नौर विपन,और सहायक आयुक्त उपायुक्त हर्ष अमरेंद्र सिंह ने लिखित रूप में लोगों की मांग को प्रदेश सरकार को भेजा. उन्होंने लोगों को आश्वासन जताते हुए कहा कि जल्द उनकी बात को सरकार के समक्ष रखेंगे.

ये भी पढ़ें:रात को 12 बजे बाजार की गलियों में लड़की का डांस, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

बता दें कि सोनम सात सितंबर को अपने साथियों के साथ खड्ड से रेत निकालने गया था. इसी दौरान उसकी झड़प कुछ लोगों से हुई थी. इसके बाद सोनम का कोई सुराग नहीं लगा पाया है. मौके से सोनम की सिर्फ चप्पलें और खून के धब्बे ही मिले थे.

Intro:सोनम हत्या कांड के चक्का जाम के दौरान सोनम के परिवार के बहन हुई घायल,माँ ने रो रोकर मांगा न्याय,भीड़ ने अधिकारियों पर भी निकाला गुस्सा,कल से शुरु होगा सोनम का सर्च ऑपरेशन,लोगो ने प्रदेश सरकार से सीबीआई की मांगी जांच।




Body:किन्नौर में सोनम हत्या कांड में नौ आरोपियों को सीजीएम किन्नौर ने पांच दिन की अतिरिक्त पुलिस रिमांड के लिए भेज दिया है आज सोनम हत्या को लेकर रिकांगपिओ में प्रशासन के खिलाफ नारे बाज़ी की इसके बाद समस्त हांगरांग वैली के लोगो ने पोवारी के समीप एनएच पांच पर चक्का जाम किया और प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए इस दौरान सोनम की माँ के दुःख के आंसू छलक पड़े और न्याय की गुहार लगाते दिखी,दूसरी ओर सोनम की बहन का रोरोकर हाल खराब था और अचानक सड़क पर घायल हो गयी जिसके बाद भीड़ ने और हंगामा शुरू कर दिया और प्रशासन से सोनम के आरोपियों के खिलाफ सीबीआई की उच्च स्तरीय जांच की मांग की और सोनम को सतलुज में खोजने के लिए एनडीआरएफ की टीम की भी मांग की इस दौरान डीएसपी किन्नौर विपन,और सहायक आयुक्त उपायुक्त हर्ष अमरेंद्र सिंह ने प्रदेश सरकार को लोगो की मांग लिखित रूप में भेजना पड़ा और लोगो को आश्वासन दिया कि जल्द ही सरकार से वे बात कर उनकी बात को सरकार के समक्ष रखेंगे।



Conclusion:इसके बाद भीड़ और सहायक आयुक्त उपायुक्त किन्नौर काफी विचार मंथन भी हुआ और कल से लापता सोनम के सर्च ऑपरेशन चलाने के लिए भी कहा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.