ETV Bharat / state

किन्नौर में एक बार फिर सफेद आफत का 'अटैक', कहीं यातायात ठप...कहीं बत्ती गुल - kinnaur morning time snowfall start

जनजातीय जिले किन्नौर में बर्फबारी का दौर एक बार फिर शुरू हो गया.ग्रामीण इलाकों में इसके चलते वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है.बर्फबारी के कारण लोग घरों से बाहन नहीं निकल पा रहे हैं.

Snowfall starts in kinnaur
किन्नौर में फिर बर्फबारी
author img

By

Published : Jan 21, 2020, 11:14 AM IST

Updated : Jan 21, 2020, 11:54 AM IST

किन्नौर : -जनजातीय जिला किंन्नौर में सुबह से एक बार फिर बर्फबारी शुरू हो गई है. बर्फबारी के चलते कई सम्पर्क मार्ग पूरी तरह बंद हो गए हैं.खासकर ग्रामीण इलाकों में आवाजाही ठप हो गई है. सफेद आफत ने किन्नौरवासियों को घरों के अंदर दुबकने पर मजबूर कर दिया है.

जिला में सुबह से लगातार हो रही बर्फबारी से रिकांगपिओ समेत अन्य इलाकों में बर्फ की काफी मोटी चादर बिछ गई. वहीं, राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर फिलहाल अभी सुचारू रूप से गाड़ियां चल रही हैं. रिकांगपिओ में भी वाहनों की आवाजाही जारी है, लेकिन जिला के ऊपरी क्षेत्रों में अधिक बर्फबारी के चलते बिजली व अन्य सेवाए बंद हो गई है.

वीडियो रिपोर्ट
संभावना जताई जा रही है कि लगातार बर्फबारी से दोपहर तक किन्नौर मुख्यालय रिकांगपिओ में भी वाहनों के पहिए थम सकते हैं. धीरे धीरे बर्फ की चादर सड़कों पर जमने लगी है . ऐसे में परिवहन निगम की बस सेवा भी प्रभावित होने की संभावना है. वहीं, लगातार बर्फबारी से अब पहाड़ों से भी ग्लेशियरों का गिरना शुरू हो गया है. ऐसे में नदी नालों के आसपास जाना भी खतरे से खाली नही है. सोमवार को भी रिब्बा कंडे में ग्लेशियर गिरने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. ऐसे में भारी बर्फबारी वाले स्थानों पर लोगों को न जाने की सलाह दी गई है.

किन्नौर : -जनजातीय जिला किंन्नौर में सुबह से एक बार फिर बर्फबारी शुरू हो गई है. बर्फबारी के चलते कई सम्पर्क मार्ग पूरी तरह बंद हो गए हैं.खासकर ग्रामीण इलाकों में आवाजाही ठप हो गई है. सफेद आफत ने किन्नौरवासियों को घरों के अंदर दुबकने पर मजबूर कर दिया है.

जिला में सुबह से लगातार हो रही बर्फबारी से रिकांगपिओ समेत अन्य इलाकों में बर्फ की काफी मोटी चादर बिछ गई. वहीं, राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर फिलहाल अभी सुचारू रूप से गाड़ियां चल रही हैं. रिकांगपिओ में भी वाहनों की आवाजाही जारी है, लेकिन जिला के ऊपरी क्षेत्रों में अधिक बर्फबारी के चलते बिजली व अन्य सेवाए बंद हो गई है.

वीडियो रिपोर्ट
संभावना जताई जा रही है कि लगातार बर्फबारी से दोपहर तक किन्नौर मुख्यालय रिकांगपिओ में भी वाहनों के पहिए थम सकते हैं. धीरे धीरे बर्फ की चादर सड़कों पर जमने लगी है . ऐसे में परिवहन निगम की बस सेवा भी प्रभावित होने की संभावना है. वहीं, लगातार बर्फबारी से अब पहाड़ों से भी ग्लेशियरों का गिरना शुरू हो गया है. ऐसे में नदी नालों के आसपास जाना भी खतरे से खाली नही है. सोमवार को भी रिब्बा कंडे में ग्लेशियर गिरने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. ऐसे में भारी बर्फबारी वाले स्थानों पर लोगों को न जाने की सलाह दी गई है.
Intro:किन्नौर न्यूज़।

किन्नौर में शुरू हुई बर्फभारी,ग्रामीण क्षेत्रो में वाहनो की आवाजाही ठप्प।

किन्नौर-जनजातीय जिला किंन्नौर में सुबह से एक बार फिर से बर्फभारी शुरू हुई है बताते चले कि बीते कल मौसम साफ रहा लेकिन एक बार फिर बर्फभारी से किंन्नौर के कई सम्पर्क मार्ग पूरी तरह बन्द हुए है,एक बार फिर से सफेद आफ़द ने किन्नौरवासियों को घरो के अंदर दुबक कर बैठने को मजबूर कर दिया है




Body:जिला में सुबह से लगातार हो रही बर्फभारी से रिकांगपिओ समेत अन्य इलाकों में बर्फ़ की काफी मोटी चादर बिछ गई है वही राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर फिलहाल अभी सुचारू रूप से वाहन चल रहे है और रिकांगपिओ में भी वाहनो की आवाजाही चली हुई है वही जिला के ऊपरी क्षेत्रो में अधिक बर्फभारी के चलते बिजली व अन्य सेवाए बन्द हुई है।





Conclusion:लगातार बर्फभारी से दिन तक किंन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में भी वाहनो के पहिये थम सकते है क्यों कि अब धीरे धीरे बर्फ़ की चादर सड़को पर बैठने लगी है और ऐसे में परिवहन निगम की बसे भी सभी रूटों पर प्रभावित होने की संभावना है जिससे किंन्नौर में सैकड़ों यात्रियों को आवजाही में परेशानी हो सकती है।
वही लगातार बर्फभारी से अब पहाड़ो से भी ग्लेशियरों का आना जारी है ऐसे में नदी नालों के आसपास जाना भी खतरे से खाली नही है।
Last Updated : Jan 21, 2020, 11:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.