किन्नौरः सांगला में सुबह करीब 7 बजे पहाड़ी से चट्टाने गिरने से सांगला सम्पर्क मार्ग अवरुद्ध हो गया है. जिसके चलते सैकड़ों सैलानी और स्थानीय लोग यहां फंस गए हैं.
बता दें कि सांगला के इस सम्पर्क मार्ग पर पिछले कई दिनों से चट्टानों के गिरने का वाकया सामने आया है. जिसके कारण बीच-बीच मे यह मार्ग बंद होता रहता है, इस मार्ग के बंद होने से आईटीबीपी के कई जवान जो मस्तरंग छितकुल केम्प की ओर जाने वाले थे, वो भी अपनी गाड़ियों के साथ यहां फसे चुके हैं.
एक्सईन भावा नगर का कहना है कि मार्ग बहाली के लिए मजदूर और विभाग की तरफ से मशीने लगाई गई हैं और चट्टानों को ब्लास्टिंग कर जल्द ही मार्ग बहाल कर दिया जाएगा.