ETV Bharat / state

किन्नौर में बर्फबारी के बाद सड़क बहाली का काम जारी, प्रशासन को करना पड़ रहा कई दिक्कतों का सामना

author img

By

Published : Dec 17, 2019, 9:47 AM IST

किन्नौर में भारी बर्फभारी के बाद कई सम्पर्क मार्ग अभी भी अवरुद्ध हैं. जिसके चलते कई ग्रामीण क्षेत्रों में आवाजाही सुचारू रूप से नहीं हो पा रही है. प्रशासन की तरफ से सड़कों को बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किए जा रहे हैं.

Road restoration work in Kinnaur after snowfall
किन्नौर में बर्फबारी के बाद सड़क बहाली का काम जारी

किन्नौर: प्रदेश में बर्फबारी का दौर थम गया है, लेकिन भरी हिमपात की वजह से अभी तक राज्य के कई क्षेत्रों में सैकड़ों सड़के बहाल नहीं हो पाई हैं. कुछ ऐसी ही हालत जिला किन्नौर की भी है, जहां भारी बर्फभारी के बाद कई सम्पर्क मार्ग अभी भी अवरुद्ध हैं. जिसके चलते कई ग्रामीण क्षेत्रों में आवाजाही सुचारू रूप से नहीं हो पा रही है.

मामले को लेकर सहायक आयुक्त उपायुक्त किन्नौर हर्ष अमरेंद्र सिंह ने कहा कि किन्नौर में बर्फभारी के बाद विभाग लगातार सड़क बहाली के कार्यों में जुटी हुई है. प्रशसन ने अधिकतर सम्पर्क मार्गों की बहाली कर दी है, लेकिन दूरदराज क्षेत्रों में अभी भी बर्फभारी के कारण सड़क बहाली में समस्याए उत्पन्न हो रही है. प्रशासन की तरफ से पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिए गए हैं कि जल्द से जल्द सभी सड़कों को बहाल कर दिया जाए.

वीडियो रिपोर्ट

सहायक उपायुक्त हर्ष अमरेंद्र सिंह ने कहा कि भारी बर्फभारी ने मशीनों के लिए भी सड़क बहाली के काम बढ़ा दिए हैं. ऐसे में कल्पा और भावानगर डिवीजन के सभी मजदूर व अधिकारी जगह-जगह सड़क बहाली के कार्य में लगे हुए हैं.

ये भी पढ़ें: लावारिस पशुओं की समस्या से नाराज ग्रामीणों ने धर्मशाला-शिमला NH किया जाम, दो घंटे तक परेशान होते रहे लोग

अमरेंद्र सिंह ने कहा कि जिले में कई स्थानों पर पहाड़ी से मलवा और चट्टान भी गिर रहे हैं, ऐसे में मजदूरों को भी जान जोखिम में डालकर सड़क बहाली का काम करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि जिला में अभी करीब दस सम्पर्क मार्ग अवरुद्ध है. जहां मौके पर काम चला हुआ है और कुछ सम्पर्क मार्ग मंगलवार शाम तक बहाल हो जाएंगे और कुछ सम्पर्क मार्गों को बहाल करने में दो से तीन दिन का समय लग सकता है.

किन्नौर: प्रदेश में बर्फबारी का दौर थम गया है, लेकिन भरी हिमपात की वजह से अभी तक राज्य के कई क्षेत्रों में सैकड़ों सड़के बहाल नहीं हो पाई हैं. कुछ ऐसी ही हालत जिला किन्नौर की भी है, जहां भारी बर्फभारी के बाद कई सम्पर्क मार्ग अभी भी अवरुद्ध हैं. जिसके चलते कई ग्रामीण क्षेत्रों में आवाजाही सुचारू रूप से नहीं हो पा रही है.

मामले को लेकर सहायक आयुक्त उपायुक्त किन्नौर हर्ष अमरेंद्र सिंह ने कहा कि किन्नौर में बर्फभारी के बाद विभाग लगातार सड़क बहाली के कार्यों में जुटी हुई है. प्रशसन ने अधिकतर सम्पर्क मार्गों की बहाली कर दी है, लेकिन दूरदराज क्षेत्रों में अभी भी बर्फभारी के कारण सड़क बहाली में समस्याए उत्पन्न हो रही है. प्रशासन की तरफ से पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिए गए हैं कि जल्द से जल्द सभी सड़कों को बहाल कर दिया जाए.

वीडियो रिपोर्ट

सहायक उपायुक्त हर्ष अमरेंद्र सिंह ने कहा कि भारी बर्फभारी ने मशीनों के लिए भी सड़क बहाली के काम बढ़ा दिए हैं. ऐसे में कल्पा और भावानगर डिवीजन के सभी मजदूर व अधिकारी जगह-जगह सड़क बहाली के कार्य में लगे हुए हैं.

ये भी पढ़ें: लावारिस पशुओं की समस्या से नाराज ग्रामीणों ने धर्मशाला-शिमला NH किया जाम, दो घंटे तक परेशान होते रहे लोग

अमरेंद्र सिंह ने कहा कि जिले में कई स्थानों पर पहाड़ी से मलवा और चट्टान भी गिर रहे हैं, ऐसे में मजदूरों को भी जान जोखिम में डालकर सड़क बहाली का काम करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि जिला में अभी करीब दस सम्पर्क मार्ग अवरुद्ध है. जहां मौके पर काम चला हुआ है और कुछ सम्पर्क मार्ग मंगलवार शाम तक बहाल हो जाएंगे और कुछ सम्पर्क मार्गों को बहाल करने में दो से तीन दिन का समय लग सकता है.

Intro:किन्नौर न्यूज़ ।

किंन्नौर में सड़क बहाली के कार्य कारी जल्द बहाल होंगे सभी सम्पर्क मार्ग,सहायक उपायुक्त किन्नौर ने कहा,कुछ क्षेत्रों में अधिक बर्फभारी के कारण सड़क बहाली में आ रही कठिनाइयां।

किन्नौर-जनजातीय जिला किंन्नौर में भारी बर्फभारी के बाद कई सम्पर्क मार्ग अभी भी अवरुद्ध है और ग्रामीण क्षेत्रो में आवाजाही सुचारू रूप से नही हो पाई है।
इस बारे में सहायक आयुक्त उपायुक्त किंन्नौर हर्ष अमरेंद्र सिंह ने कहा कि किंन्नौर में बर्फभारी के बाद विभाग लगातार सड़क बहाली के कार्य चला हुआ है और करीब करीब सम्पर्क मार्गों की बहाली हो गयी है लेकिन दूरदराज क्षेत्रो में अभी भी भारी बर्फभारी के कारण सड़क बहाली में समस्याए उतपन्न हो रही है लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देश दिए है कि जल्द ही सभी सड़को को बहाल कर दे।



Body:सहायक उपायुक्त हर्ष अमरेंद्र सिंह ने कहा कि भारी बर्फभारी में मशीनों को भी सड़क बहाली के काम बढ़ गए है और ऐसे में कल्पा व भावानगर डिवीजन के सभी मजदूर व अधिकारी जगह जगह सड़क बहाली के कार्य मे लगे हुए है।
उन्होंने कहा कि कई स्थानों पर पहाड़ी से मलवा चट्टान भी गिर रहे है तो ऐसे में मजदूरों को भी जानजोखिम में डालकर सड़क बहाली का काम करना पड़ रहा है।



Conclusion:उन्होंने कहा कि जिला में अभी करीब दस सम्पर्क मार्ग अवरुद्ध है जहां मौके पर काम चला हुआ है और कुछ सम्पर्क मार्ग शाम तक बहाल हो जाएंगे और कुछ सम्पर्क मार्ग एक दो दिनों तक बहाल हो जाएंगे।

बाईट--हर्ष अमरेंद्र सिंह---सहायक उपायुक्त किन्नौर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.