किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में भारी बर्फबारी के चलते जिला के सभी संपर्क मार्ग करीब 48 घंटे से बंद पड़े हैं. वहीं, शिमला रूट पर परिवहन निगम की बस सेवा भी प्रभावित हुई है, जिससे शिमला की ओर जाने वाले यात्री रिकांगपिओ में फंस गए हैं.
बता दें कि तीन दिनों से लगातार बर्फबारी के कारण जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में भी अब स्थानीय इलाकों में वाहनों की आवजाही ठप पड़ गई है. साथ ही जिला में तीन दिनों से बिजली सेवा भी प्रभावित हुई है.
भारी बर्फबारी के चलते समूचा किन्नौर देश दुनिया से कट चुका है और अब 40 पंचायतों में सपंर्क सुविधाए भी कट गई हैं. मौसम विभाग कल्पा के अधिकारी आईडी शर्मा ने बताया कि वीरवार से मौसम ठीक होने की उम्मीद है.