ETV Bharat / state

किन्नौर के सभी संपर्क मार्ग 48 घंटो से बंद, भारी बर्फबारी में PWD सड़क बहाली के काम में जुटा - किन्नौर न्यूज

किन्नौर में भारी बर्फबारी के चलते जिला के सभी संपर्क मार्ग 48 घंटो से बंद. जिला में जारी बर्फबारी के इस दौर में पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारी सड़क बहाली में जुटे हुए हैं.

raod blocked due snowfall in kinnaur
किन्नौर के सभी संपर्क मार्ग 48 घंटो से बंद
author img

By

Published : Jan 8, 2020, 5:47 PM IST

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में भारी बर्फबारी के चलते जिला के सभी संपर्क मार्ग करीब 48 घंटे से बंद पड़े हैं. वहीं, शिमला रूट पर परिवहन निगम की बस सेवा भी प्रभावित हुई है, जिससे शिमला की ओर जाने वाले यात्री रिकांगपिओ में फंस गए हैं.

बता दें कि तीन दिनों से लगातार बर्फबारी के कारण जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में भी अब स्थानीय इलाकों में वाहनों की आवजाही ठप पड़ गई है. साथ ही जिला में तीन दिनों से बिजली सेवा भी प्रभावित हुई है.

वीडियो रिपोर्ट.
पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारियों व मशीनों की सहायता से सड़क से बर्फ हटाने में जुटे हुए हैं, लेकिन बर्फबारी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है.
raod blocked due snowfall in kinnaur
किन्नौर में बर्फभारी के बीच भी PWD का सड़क बहाली कार्य जारी.

भारी बर्फबारी के चलते समूचा किन्नौर देश दुनिया से कट चुका है और अब 40 पंचायतों में सपंर्क सुविधाए भी कट गई हैं. मौसम विभाग कल्पा के अधिकारी आईडी शर्मा ने बताया कि वीरवार से मौसम ठीक होने की उम्मीद है.

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में भारी बर्फबारी के चलते जिला के सभी संपर्क मार्ग करीब 48 घंटे से बंद पड़े हैं. वहीं, शिमला रूट पर परिवहन निगम की बस सेवा भी प्रभावित हुई है, जिससे शिमला की ओर जाने वाले यात्री रिकांगपिओ में फंस गए हैं.

बता दें कि तीन दिनों से लगातार बर्फबारी के कारण जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में भी अब स्थानीय इलाकों में वाहनों की आवजाही ठप पड़ गई है. साथ ही जिला में तीन दिनों से बिजली सेवा भी प्रभावित हुई है.

वीडियो रिपोर्ट.
पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारियों व मशीनों की सहायता से सड़क से बर्फ हटाने में जुटे हुए हैं, लेकिन बर्फबारी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है.
raod blocked due snowfall in kinnaur
किन्नौर में बर्फभारी के बीच भी PWD का सड़क बहाली कार्य जारी.

भारी बर्फबारी के चलते समूचा किन्नौर देश दुनिया से कट चुका है और अब 40 पंचायतों में सपंर्क सुविधाए भी कट गई हैं. मौसम विभाग कल्पा के अधिकारी आईडी शर्मा ने बताया कि वीरवार से मौसम ठीक होने की उम्मीद है.

Intro:किन्नौर न्यूज़।

भारी बर्फभारी के बीच पीडब्ल्यूडी विभाग सड़को की बहाली के कार्य मे लगा,जिला के सभी सम्पर्क मार्ग 48 घण्टो से बन्द।

किन्नौर-जनजातीय जिला किंन्नौर में भारी बर्फभारी के चलते जिला के सभी सम्पर्क मार्ग करीब 48 घण्टे से अवरुद्ध चल रहे है वही आज शिमला की ओर जाने वाले परिवहन निगम की बसे भी प्रभावित हुई है जिससे शिमला की ओर जाने वाले यात्री रिकांगपिओ में फस गए है।





Body:बता दे कि तीन दिनों से लगातार बर्फभारी के कारण जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में भी अब स्थानीय इलाको में वाहनो की आवजाही ठप्प पड़ गयी है साथ ही साथ जिला में तीन दिनों से बिजली की समस्या भी आई है सुबह से पूरे जिले में सन्नाटा छाया हुआ है और पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारियों व मशीनों की सहायता से सड़क से बर्फ़ हटाया जा रहा है परंतु बर्फभारी का दौर थमने का नाम नही ले रहा है।




Conclusion:जिला में भारी बर्फभारी के चलते समूचा जिला देश दुनिया से कट चुका है और अब 40 पंचायतों में सम्पर्क सुविधाए भी कट गई है मौसम विभाग कल्पा के अधिकारी आईडी शर्मा ने बताया कि आने वाले कल से मौसम ठीक होने की उम्मीद है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.