किन्नौरः जिला किन्नौर के पागल नाले में देर शाम अचानक भयंकर मलबा आया है. जिसके चलते एनएच-5 पूरी तरह अवरुद्ध हुआ है. तस्वीरें इतनी भयंकर हैं कि इस जगह पर आवाजाही खतरे से खाली नहीं है. ऐसे में प्रशासन ने अलर्ट भी जारी किया है.
पागल नाले में मलबा आने का सिलसिला जारी
पागल नाले में अब तक इन तीन दिनों में बारिश व बर्फबारी के चलते 4 बार मलबा आया है. जिसके चलते बार-बार यहां एनएच बंद हो रहा है. फिलहाल इस नाले में मलबा आने से किसी तरह के जान माल के नुकसान की सूचना नही मिली है.
पहाड़ियों से गिर रही चट्टानें
जिले में लगातार बर्फबारी के बाद अब क्षेत्र के नदी नालों से ग्लेशियर के साथ मलबा और पहाड़ियों से चट्टानों के गिरने का सिलसिला जारी है. जिसके चलते लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन के समक्ष भी सड़क बहाली करना किसी चुनौती से कम नही है. जिले में अभी भी कई सड़क सम्पर्क मार्ग समेत एनएच बंद पड़े हुए हैं. जिसे प्रशासन बहाल करने में जुटा है.
डीसी किन्नौर ने बताया
डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने बताया कि पागल नाला व जिला के सभी अवरुद्ध मार्गों को खोलने के लिए प्रशासन प्रयासरत है. जिसमें कई इलाकों में एनएच व दूसरे सड़क मार्ग बहाल भी किये का चुके हैं.
ये भी पढ़ें: नूरपुरः जौंटा में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, पति-पत्नी ने मौके पर तोड़ा दम