किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के पंगी नाला के नजदीक सुबह 9 बजे के करीब पहाड़ी से चट्टान गिरने के कारण एनएच-5 पूरी तरह से बाधित हो गया. एनएच-5 बाधित होने के कारण सैकड़ों यात्री सड़क के दोनों ओर फंसे रहे. सूचना मिलते ही बीआरओ की टीम मौके पर पहुंची और मार्ग को बहाल करने में जुट गई.
वहीं एसडीएम कल्पा अवनिन्द्र शर्मा ने बताया कि सुबह 9 बजे के करीब पंगी नाला के नजदीक सड़क पर पहाड़ी से चट्टान गिरने के कारण एनएच-5 पूरी तरह बाधित हो गया. मौके पर बीआरओ की टीम इस चट्टान को हटाने के लिए काम कर रही है. करीब एक से दो घंटे में इसे पूरा किए जाने की संभावना है. बड़ी चट्टान को मशीन से हटाना मुश्किल है. बताया जा रहा है कि चट्टान को ब्लास्टिंग कर हटाना पड़ेगा.
उन्होंने बताया जल्द ही इस चट्टान को सड़क से हटाया जाएगा और एनएच को बहाल कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि चट्टान गिरने के दौरान किसी को जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. आज मौसम साफ है. लोग रोड पर सफर करते समय सावधानी बरत कर आगे बढ़ें.
ये भी पढ़ें: अनुराग ठाकुर ने CM जयराम ठाकुर को स्टेज पर इग्नोर किया? जानिए वायरल वीडियो की सच्चाई