ETV Bharat / state

किन्नौर में चट्टान गिरने से NH-5 बाधित, सड़क के दोनों ओर फंसे सैकड़ों यात्री - किन्नौर में चट्टान गिरने से एनएच-5 बाधित

किन्नौर में पंगी नाला में चट्टान गिरने से एनएच-5 बाधित हो गया. सुबह 9 बजे से प्रशासन बहाली करने के लिए काम कर रहा है. दोनों किनारों पर यात्री बड़ी संख्या में फंसे हुए हैं. अधिकारियों का दावा है कि जल्द सड़क को बहाल किया जाएगा.

Road affected due to landslide in Kinnaur
किन्नौर में चट्टान गिरने से NH-5 बाधित
author img

By

Published : Jan 19, 2020, 11:09 AM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के पंगी नाला के नजदीक सुबह 9 बजे के करीब पहाड़ी से चट्टान गिरने के कारण एनएच-5 पूरी तरह से बाधित हो गया. एनएच-5 बाधित होने के कारण सैकड़ों यात्री सड़क के दोनों ओर फंसे रहे. सूचना मिलते ही बीआरओ की टीम मौके पर पहुंची और मार्ग को बहाल करने में जुट गई.

वहीं एसडीएम कल्पा अवनिन्द्र शर्मा ने बताया कि सुबह 9 बजे के करीब पंगी नाला के नजदीक सड़क पर पहाड़ी से चट्टान गिरने के कारण एनएच-5 पूरी तरह बाधित हो गया. मौके पर बीआरओ की टीम इस चट्टान को हटाने के लिए काम कर रही है. करीब एक से दो घंटे में इसे पूरा किए जाने की संभावना है. बड़ी चट्टान को मशीन से हटाना मुश्किल है. बताया जा रहा है कि चट्टान को ब्लास्टिंग कर हटाना पड़ेगा.

उन्होंने बताया जल्द ही इस चट्टान को सड़क से हटाया जाएगा और एनएच को बहाल कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि चट्टान गिरने के दौरान किसी को जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. आज मौसम साफ है. लोग रोड पर सफर करते समय सावधानी बरत कर आगे बढ़ें.

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के पंगी नाला के नजदीक सुबह 9 बजे के करीब पहाड़ी से चट्टान गिरने के कारण एनएच-5 पूरी तरह से बाधित हो गया. एनएच-5 बाधित होने के कारण सैकड़ों यात्री सड़क के दोनों ओर फंसे रहे. सूचना मिलते ही बीआरओ की टीम मौके पर पहुंची और मार्ग को बहाल करने में जुट गई.

वहीं एसडीएम कल्पा अवनिन्द्र शर्मा ने बताया कि सुबह 9 बजे के करीब पंगी नाला के नजदीक सड़क पर पहाड़ी से चट्टान गिरने के कारण एनएच-5 पूरी तरह बाधित हो गया. मौके पर बीआरओ की टीम इस चट्टान को हटाने के लिए काम कर रही है. करीब एक से दो घंटे में इसे पूरा किए जाने की संभावना है. बड़ी चट्टान को मशीन से हटाना मुश्किल है. बताया जा रहा है कि चट्टान को ब्लास्टिंग कर हटाना पड़ेगा.

उन्होंने बताया जल्द ही इस चट्टान को सड़क से हटाया जाएगा और एनएच को बहाल कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि चट्टान गिरने के दौरान किसी को जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. आज मौसम साफ है. लोग रोड पर सफर करते समय सावधानी बरत कर आगे बढ़ें.

ये भी पढ़ें: अनुराग ठाकुर ने CM जयराम ठाकुर को स्टेज पर इग्नोर किया? जानिए वायरल वीडियो की सच्चाई

Intro:किन्नौर न्यूज़।

किन्नौर के पंगी नाला में गिरा पहाड़ी से चट्टान एनएच पांच बन्द,सैकड़ो यात्री फसे सड़क के दोनो ओर।

किन्नौर-जनजातीय जिला किन्नौर के पंगी नाला समीप सुबह 9 बजे के करीब पहाड़ से एक बड़ी चट्टान एनएच पांच पर आ गिरा है जिसके चलते एनएच -5 अवरुद्ध हुआ है और ऐसे में सड़क के दोनो ओर सैकड़ो यात्री फसे हुए है।


Body:वही इस बारे में एसडीएम कल्पा अवनिन्दर शर्मा ने बताया कि सुबह 9 बजे के करीब पंगी नाला के समीप पहाड़ी से बहुत बड़ी चट्टान सड़क पर गिरी है जिसकारण एनएच पूरी तरह अवरुद्ध हुआ है और मौके पर बीआरओ की टीम इस चट्टान को हटाने के लिए आई है जिसमे करीब एक घण्टा लग सकता है क्यों कि। इस बड़े चट्टान को मशीन से हटाना मुश्किल है इसलिए इसे ब्लास्टिंग कर हटाना पड़ेगा।


Conclusion:उन्होंने कहा कि जल्द ही इस चट्टान को सड़क से हटाया जाएगा और एनएच को बहाल कर दिया जाएगा उन्होंने कहा कि चट्टान गिरने के दौरान किसी को जानमाल का नुकसान नही हुआ है और आज मौसम साफ हुआ है ऐसे में सड़को के बन्द व पहाड़ी से चट्टान गिरने का क्रम जारी रहेगा इसलिए लोग एतिहात बरत कर सफर करे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.