किन्नौर: उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) हेमराज बैरवा ने बताया कि जिले में द्वितीय चरण में 23 पंचायतों में चुनाव करवाए गए जिनमें से 9 ग्राम पंचायतें र्निविरोध चुनी गई. जिनमें ग्राम पंचायत रोघी से प्रधान पद के लिए रतन मंजरी उपप्रधान पदम चंद, निचार विकास खण्ड से यूला पंयायत से प्रधान पद के लिए अंजू कुमारी व उपप्रधान राकेश कुमार, यंगप्पा-2 से प्रधान ईश्वर चंद व उपप्रधान हंस राज र्निविरोध चुने गए.
विकास खण्ड पूह की ग्राम पंचायत शलखर से प्रधान पद पर सुमन लता उपप्रधान पद पर संजय कुमार, चूलिंग ग्राम पंचायत से प्रधान पद के लिए देचेन डोलमा उपप्रधान गुरू दिता, नमज्ञया से प्रधान बलदेव सिंह, ज्ञाबुंग से प्रधान ज्ञान सिंह और उपप्रधान अमृत लाल, अकप्पा खास से प्रधान पद के लिए शशी कला तथा उपप्रधान पद के लिए हरीश चंद व ग्राम पंचायत मुरंग से प्रधान पद के लिए अनुप कुमार व उपप्रधान पद पर ज्ञान भंडारी को र्निविरोध चुना गया.
उपायुक्त ने बताया कि इसके इलावा गत दिवस हुए कल्पा विकास खण्ड के तहत ग्राम पंचायत चुनाव में कोठी से प्रधान पर ओम प्रकाश, उपप्रधान महेश कुमार, शुदारंग से प्रधान दलीप कुमार, उपप्रधान लायक राम, पवारी से प्रधान भूपेन्द्र सिंह, उपप्रधान भूपेश कुमार, किल्बा से प्रधान शंकर भक्त उपप्रधान सुनील कुमार, शौंग से प्रधान राम प्यारी, उपप्रधान गंगा सिंह, कामरू से प्रधान इंदु लक्ष्मी, उपप्रधान विजेन्द्र सिंह ने विजय हासिल की.
विकास खण्ड निचार से ग्राम पंचायत चोरा से प्रधान पद के लिए विजय कुमार, उपप्रधान जय सिंह, पौण्डा से प्रधान अमिताभ, उपप्रधान महावीर सिंह, निचार से प्रधान राज पाल, उपप्रधान जगदेव, रामणी से प्रधान सुनिता कुमारी, उपप्रधान अनिल कुमार, ग्राम पंचायत कटगांव से प्रधान पद पर शकुन्तला देवी, उपप्रधान पद पर श्रवण कुमार व ग्राम पंचायत छोटा कम्बा से प्रधान स्नेह लता व उपप्रधान जसवंत सिंह ने जीत हासिल की.
विकास खण्ड पूह की ग्राम पंचायत नमज्ञया से शेर सिंह उपप्रधान पद पर, ग्राम पंचायत लाबरंग से प्रधान पद पर अनुराधा व उपप्रधान पद पर यश्वंत सिंह ने विजय हासिल की.