किन्नौर: रिकांगपिओ में पोषण पखवाड़ा के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ओर से एक रैली का आयोजन किया गया. रैली को डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने हरी झंडी देकर रवाना किया. रैली में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने भी भाग लिया.
बच्चों की देखरेख के बारे में दी जा रही जानकारी
डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम पूरे देशभर में चलाया गया है. इस अभियान के तहत महिलाओं को पोषण अभियान के तहत उनके बच्चों की देखरेख के बारे में जानकारियां दी जा रही हैं. हेमराज बैरवा ने कहा कि जिला में पोषण पखवाड़ा अभियान के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व महिलाओं को एनीमिया व महिलाओं में होने वाली बीमारियों से बचाव, शून्य से तीन वर्ष के बच्चों के खानपान के बारे में जानकारी दी जा रही है.
बता दें कि महिला बाल विकास विभाग द्वारा जिला के विभिन्न क्षेत्रों में पोषण पखवाड़ा के तहत महिलाओं को ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर जागरूक किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: पालमपुर में सीएम ने किया जीत का दावा, कांग्रेस पर साधा निशाना