किन्नौर: जिला में बर्फबारी के बाद शुक्रवार शाम को लोक निर्माण विभाग ने रिकांगपिओ समेत अन्य ग्रामीण सड़कों से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है. शुक्रवार शाम को करीब पांच बजे बर्फबारी थम गई, जिसके बाद लोक निर्माण विभाग की टीम तुरंत प्रभाव से हरकत में आई. दो दिनों से हो रही बर्फबारी के चलने वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप पड़ गई थी.
शुक्रवार को जिला के सभी गैर सरकारी व सरकारी कर्मचारियों को पैदल कार्यालयों में जान पड़ा. ऐसे में लोगों की समस्याओं को देखते हुए बर्फबारी थमने के बाद विभाग ने हरकत शुरू कर दी है. बता दें कि बर्फबारी के बाद किन्नौर में 40 संपर्क मार्ग बन्द हुए हैं, जिसमें से 15 संपर्क मार्गों को लोक निर्माण विभाग कल्पा ने बहाल कर दिया गया है.
उपायुक्त किन्नौर ने फोन के माध्यम से बताया कि जिला के कई क्षेत्रों में बिजली के ट्रांसफार्मरों को बर्फबारी के बाद काफी नुकसान हुआ है, जिसे बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा ठीक किया जा रहा है.