ETV Bharat / state

यातायात के लिए बहाल हुआ NH-5, लैंडस्लाइड के कारण हुआ था बंद - हिमाचल में सड़कें बंद

बीआरओ की कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद एनएच पांच को फिर यातायात के लिए बहाल किया गया, पुरबनी झूले के पास से बुधवार को चट्टानें गिरने से हुआ था ब्लॉक.

पुरबनी झूला के पास से गुजरती गाडीयां
author img

By

Published : Jul 19, 2019, 12:04 AM IST

किन्नौर: पुरबनी झूला के पास लैंडस्लाइड के बाद हुआ एनएच 5 आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया है. बता दें कि बुधवार को पहाड़ी से मलबा और चट्टानें गिरने से सड़क मार्ग बंद हो गया था.

यातायात के लिए बहाल हुआ एनएच-5

बीआरओ ने कड़ी मशक्कत के बाद गिरी चट्टानों और मलबे को राजमार्ग से हटा दिया. एनएच बहाल होने से लोगों ने राहत की सांस ली है. गौर रहे कि लैंडस्लाइड के कारण एनएच 5 कई बार बंद हो चुका है और एहतियात के लिए अब बीआरओ ने पुरबनी झूले के पास सिक्योरिटी गार्ड को भी तैनात किया है. बता दें कि इन दिनों एनएच पांच को चौड़ा करने का काम चल रहा है जिसके चलते पहाड़ियों पर ब्लास्टिंग की जा रही है, जिसके कारण भी लैंडस्लाइड हो रहा है.

किन्नौर: पुरबनी झूला के पास लैंडस्लाइड के बाद हुआ एनएच 5 आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया है. बता दें कि बुधवार को पहाड़ी से मलबा और चट्टानें गिरने से सड़क मार्ग बंद हो गया था.

यातायात के लिए बहाल हुआ एनएच-5

बीआरओ ने कड़ी मशक्कत के बाद गिरी चट्टानों और मलबे को राजमार्ग से हटा दिया. एनएच बहाल होने से लोगों ने राहत की सांस ली है. गौर रहे कि लैंडस्लाइड के कारण एनएच 5 कई बार बंद हो चुका है और एहतियात के लिए अब बीआरओ ने पुरबनी झूले के पास सिक्योरिटी गार्ड को भी तैनात किया है. बता दें कि इन दिनों एनएच पांच को चौड़ा करने का काम चल रहा है जिसके चलते पहाड़ियों पर ब्लास्टिंग की जा रही है, जिसके कारण भी लैंडस्लाइड हो रहा है.

Intro:

किन्नौर के पुरबनी झूला के समीप पिछले कल दोपहर के बाद एनएच पांच ब्लॉक हुआ था जिसे बीआरओ ने आज बहाल किया है हालांकि इस मार्ग पर अभी भी पहाड़ो से पत्थरो का गिरना नही थम रहा Body:जिसके चलते बीआरओ ने पुरबनी झूले के समीप देखरेख के लिए सिक्योरिटी गार्ड भी रखा है,आज शाम बीआरओ ने एनएच पांच पर गिरे चट्टानों व मलवे को दो दिन बाद कड़ी मशक्कत के बाद बहाल किया है Conclusion:जिससे सेकड़ो लोगो ने राहत की सांस ली है,बता दे कि इन दिनों एनएच पांच पोवारी से ऊपरी तरफ बीआरओ ने सड़क को चौड़ा करने का काम छेड़ा है जिसके चलते पहाड़ियों पर ब्लास्टिंग की जा रही है और बीच बीच मे कई जगह एनएच पांच ब्लॉक हो रहा है।


वीडियो-----पुरबनी झूला बहाल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.