ETV Bharat / state

किन्नौर में पंचायती राज चुनावों के चलते प्रिंटिंग प्रेस की हो रही कमाई, रविवार को भी खुली रही दुकानें

author img

By

Published : Jan 10, 2021, 9:02 PM IST

किन्नौर में ठंड और बर्फबारी के बाद भी प्रिंटिंग प्रेस के व्यापार को चार चांद लग रहे है, क्योंकि बर्फबारी के बाद दूसरे व्यापार जिला में ठप्प हो चुके है ऐसे में चुनावी सरगर्मियों के चलते ठंड के दौरान भी प्रिंटिंग प्रेस में छपने वाले चुनावी उम्मीदवारों के पोस्टर के कारण रोजगार के साथ व्यापार को भी लाभ हो रहा है.

Printing press earnings due to Panchayati Raj elections in Kinnaur
फोटो

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में पंचायतीराज चुनावो में जहां एक तरफ ग्रामीण व शहरी इलाकों में लोग चुनाव प्रचार के दौरान मैदान में पोस्टर इत्यादि का काम शुरू कर रहे है. वहीं, अब किन्नौर में ठंड और बर्फबारी के बाद भी प्रिंटिंग प्रेस के व्यापार को चार चांद लग रहे है, क्योंकि बर्फबारी के बाद दूसरे व्यापार जिला में ठप्प हो चुके है ऐसे में चुनावी सरगर्मियों के चलते ठंड के दौरान भी प्रिंटिंग प्रेस में छपने वाले चुनावी उम्मीदवारों के पोस्टर के कारण रोजगार के साथ व्यापार को भी लाभ हो रहा है.

चुनावी माहौल से हुआ आय में इजाफा

जिला में भारी बर्फबारी और चुनावी माहौल से भी लोगों की आय में इजाफा हुआ है जिससे जिला में प्रिंटिंग प्रेस के व्यापारी और कारीगरों में खुशी की लहर है जिला मुख्यालय के सबसे पुराने प्रिंटिंग प्रेस के मालिक निगम नेगी का कहना है कि इस वर्ष कोरोना के चलते उनके काम पर काफी बुरा प्रभाव पड़ा था क्योंकि जिला में शादी और दूसरे बड़े समारोह में छपने वाले निमंत्रण पत्र नहीं छपे जिसके चलते उनके कारीगरों और उन्हें भारी नुकसान हुआ था, लेकिन पंचायतीराज संस्था के चुनाव के बाद अब सैकड़ों उम्मीदवार उनके प्रिंटिंग प्रेस में अपने चुनावी पोस्टर छपवाने आ रहे है. इससे उनके व्यापार और उनके कारीगरों के रोजगार दोबारा से ठीक होने लगा है.

वीडियो

नेगी ने कहा कि पंचायतीराज संस्था के चुनावों में सैकड़ो उम्मीदवारों के पोस्टर छपने से भी उनके कारीगरों और उनके आय से उन्हें उनके मकान मालिक को किराया देने में भी अब दिक्कतें नहीं होगी और पूरे लॉकडाउन में हुए नुकसान की हल्की भरपाई इस पंचायतीराज चुनावो से मिले काम से कम हुआ है और आर्थिक तंगी भी हट रही है.

ये भी पढ़ेंः- हमीरपुरः 4 शहरी निकायों में 69.77 प्रतिशत हुआ मतदान

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में पंचायतीराज चुनावो में जहां एक तरफ ग्रामीण व शहरी इलाकों में लोग चुनाव प्रचार के दौरान मैदान में पोस्टर इत्यादि का काम शुरू कर रहे है. वहीं, अब किन्नौर में ठंड और बर्फबारी के बाद भी प्रिंटिंग प्रेस के व्यापार को चार चांद लग रहे है, क्योंकि बर्फबारी के बाद दूसरे व्यापार जिला में ठप्प हो चुके है ऐसे में चुनावी सरगर्मियों के चलते ठंड के दौरान भी प्रिंटिंग प्रेस में छपने वाले चुनावी उम्मीदवारों के पोस्टर के कारण रोजगार के साथ व्यापार को भी लाभ हो रहा है.

चुनावी माहौल से हुआ आय में इजाफा

जिला में भारी बर्फबारी और चुनावी माहौल से भी लोगों की आय में इजाफा हुआ है जिससे जिला में प्रिंटिंग प्रेस के व्यापारी और कारीगरों में खुशी की लहर है जिला मुख्यालय के सबसे पुराने प्रिंटिंग प्रेस के मालिक निगम नेगी का कहना है कि इस वर्ष कोरोना के चलते उनके काम पर काफी बुरा प्रभाव पड़ा था क्योंकि जिला में शादी और दूसरे बड़े समारोह में छपने वाले निमंत्रण पत्र नहीं छपे जिसके चलते उनके कारीगरों और उन्हें भारी नुकसान हुआ था, लेकिन पंचायतीराज संस्था के चुनाव के बाद अब सैकड़ों उम्मीदवार उनके प्रिंटिंग प्रेस में अपने चुनावी पोस्टर छपवाने आ रहे है. इससे उनके व्यापार और उनके कारीगरों के रोजगार दोबारा से ठीक होने लगा है.

वीडियो

नेगी ने कहा कि पंचायतीराज संस्था के चुनावों में सैकड़ो उम्मीदवारों के पोस्टर छपने से भी उनके कारीगरों और उनके आय से उन्हें उनके मकान मालिक को किराया देने में भी अब दिक्कतें नहीं होगी और पूरे लॉकडाउन में हुए नुकसान की हल्की भरपाई इस पंचायतीराज चुनावो से मिले काम से कम हुआ है और आर्थिक तंगी भी हट रही है.

ये भी पढ़ेंः- हमीरपुरः 4 शहरी निकायों में 69.77 प्रतिशत हुआ मतदान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.